भोपाल। नजीराबाद थाना इलाके के ग्राम बामोरा में बाइक से जा रहे जेठ-बहू को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में गंभीर रुप से घायल जेठ-बहू को को इलाज के लिये बैरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था। वहां डॉक्टर ने जेठ को मृत घोषित कर दिया जबकि बहू को गंभीर हालत में परिवार वालो ने इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम रमगड़ा, तहसील बैरसिया में रहने वाले 42 वर्षीय इमरत सिंह गुर्जर खेती किसानी करते थे। शुक्रवार शाम वह अपने छोटे भाई की पत्नी भागवती बाई को बाइक से लेकर रिश्तेदारी में जा रहे थे। शाम करीब 5 बजे जैसै ही वह नजीराबाद के ग्राम बामौरा क्षेत्र में पहुंचे तभी उनकी बाइक को तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी। कार की टक्कर से इमरत सिंह और बहू भागवती चलती बाइक समेत सड़क पर गिर गए। हादसे में दोनों को गंभीर चोट आई थी, वहॉ से गुजर रहे अन्य लोगो की मदद से उन्हें इलाज के लिये बैरसिया सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था। लेकिन तब तक इमरत सिंह की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।