भोपाल। पिपलानी थानां इलाके में स्थित दीप मोहिनी परिसर में रहने वाले आदिल के सूने मकान को अपना निशाना बनाकर अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब 80 हजार का माल बटोरकर चंपत हो गए। वहीं दानिशकुंज कोलार रोड निवासी राजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि अज्ञात आरोपी उनके सूने मकान से कीमती जेवरात, 10 हजार की नकदी समेत 75 हजार का सामान बटोरकर ले गए। शिकायत मिलने पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर जॉच शुरु कर दी है। इधर कटारा हिल्स इलाके के ग्राम बगरौदा में लगे बिजली ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोर ट्राफार्मर में भरा 30 हजार का ऑयल चोरी कर ले गए। मामले में पुलिस ने बिजली विभाग के कर्मचारी मोहन सिंह की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं जहांगीराबाद स्थित खटलापुरा मंदिर के सामने खड़ी होमगार्ड सैनिक की सायकिल चोरी हो गई। पुलिस के मुताबिक चर्च रोड जहांगीराबाद पर रहने वाले 55 वर्षीय बुधराम साहू ने बताया कि वह होमगार्ड सैनिक हैं। 18 मार्च की शाम करीब साढ़े 6 बजे वह अपने बेटे के साथ खटलापुरा मंदिर दर्शन करने गए थे। बेटा अपनी कीमती सायकिल लेकर गया था। उसने सायकिल मंदिर के सामने लॉक कर खड़ी की और अंदर चला गया। काफी देर बाद जब पिता-पुत्र बाहर आये तो देखा की उनकी सायकिल गायब हो चुकी थी। फरियादी ने बताया की नौकरी के चलते जहॉ उनका बेटा शहर से बाहर चला गया था वहीं त्यौहार और चुनावी ड्यूटी के कारण बुधराम भी व्यस्त हो गए थे। समय मिलने पर वह गुरुवार को थाने पहुंचे और सायकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। चोरी गई सायकिल की कीमत 16 हजार रुपए बताई गई है। प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जॉच शुरु कर दी है।
ताला तोड़ चोर समेट ले गए 80 हजार का माल
आपके विचार
पाठको की राय