पटना। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर देशभर में उठे विरोध के सुरों के बीच बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र पर जमकर हमला बोला है।  तेजस्वी ने कहा, कि अगर हमारी सरकार बनी तो वक्फ संशोधन बिल को बिहार में लागू नहीं होने देंगे। उसे कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी ने केंद्र सरकार और बीजेपी को निशाने पर लिया। 
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन बिल को असंवैधानिक करार देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा देश को धार्मिक आधार पर बांटने की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा, बेरोजगारी, पलायन, गरीबी, शिक्षा जैसे असल मुद्दों से ध्यान भटकाकर भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। यह वक्फ बिल उसी का हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा, कि आरएसएस और बीजेपी संविधान का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं। नागपुरिया कानून को पूरे देश में थोपना चाहते हैं। हम समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष उसूलों की राजनीति करते हैं। सत्ता में रहें या न रहें, विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया है। 


सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी खुलासा किया कि राजद की ओर से वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है, ठीक वैसे ही जैसे पार्टी ने आरक्षण पर केंद्र के फैसले को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ सड़क पर नहीं, अदालत में भी जारी है। भाजपा की असली साजिश मुसलमान, दलित और पिछड़ों को मुख्यधारा से दूर करने की है। इस दौरान तेजस्वी ने उन राजनीतिक दलों पर भी सवाल उठाए जो खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं लेकिन वक्फ बिल का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अब इन पार्टियों का असली चेहरा सामने आ गया है। ये देश के लिए नहीं, सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए काम करते हैं।