इंदौर: स्मार्ट सिटी इंदौर में बहुत जल्द मेट्रो पटरी पर दौड़ने लगेगी, लेकिन यात्री कृपया ध्यान दें कि फिलहाल अपने वाहन मेट्रो स्टेशन पर न लाएं, क्योंकि यहां पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में अगर आपने मेट्रो से सफर करने का मन बना लिया है, तो पहले अपने वाहन की पार्किंग की व्यवस्था कर लें, ताकि आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। हालांकि इसे लेकर मांग उठने लगी है।
17.2 किमी लंबे ट्रैक पर पार्किंग नहीं
इंदौर में गांधीनगर से रोबोट चौराहे तक मेट्रो ट्रैक तैयार किया जा रहा है, जो कुल 17.2 किमी लंबा एलिवेटेड ट्रैक है। इस बीच पहले चरण में मेट्रो के लिए 16 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। पूरे प्रोजेक्ट में कहीं भी पार्किंग की योजना नहीं बनाई गई है। ऐसे में आम नागरिकों को मेट्रो से सफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि ज्यादातर यात्री अपने वाहनों से आएंगे।
5.9 किमी हिस्से में 5 मेट्रो स्टेशन
इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट लगभग पूरी तरह पटरी पर आ चुका है। अब सिर्फ पटरियों पर मेट्रो दौड़ना बाकी है। जिसके लिए पिछले महीने सीएमआरएस का फाइनल निरीक्षण भी पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ही सीएमआरएस से इसकी रिपोर्ट भी आ जाएगी। जिसके बाद 5.9 किलोमीटर सेक्शन में मेट्रो ट्रेन दौड़ने लगेगी। इस बीच सिर्फ 5 मेट्रो स्टेशन आने वाले हैं। जो मेट्रो का सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर है। जिसे कमर्शियल रन भी कहा जा रहा है।
आधे स्टेशनों का काम पूरा
मेट्रो प्रोजेक्ट में सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 1, सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 2, सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3, सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 4, सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 5, रेडिसन होटल चौराहा, विजय नगर, मेघदूत गार्डन, बापट चौराहा, शहीद पार्क, हीरानगर, चंद्रगुप्त चौराहा, आईएसबीटी, एमआर 10 रोड, भौंरासला चौराहा और गांधी नगर मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। करीब आधे स्टेशनों का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है।