जयपुर । राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आशंका के बीच कई जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है आज अलग-अलग जगह पर पेपर लीक से जुड़े संदिग्धों को पकडऩे की कार्रवाई हो रही है इस बीच बीजेपी पेपर लीक और इंटरनेट बंदी को लेकर गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बीजेपी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा, पेपर लीक बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. सरकार की मिलीभगत के बगैर यह संभव नहीं है. पेपर लीक रोकने के लिए इंटरनेट बंद किया जा रहा है, लेकिन यह कोई स्थाई समाधान नहीं है। पूनिया ने कहा कि प्रदेश में लगातार पेपर लीक के मामले हो रहे हैं कांग्रेस के साढ़े 4 साल का काला धब्बा पेपर लीक है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नौजवानों के सपने तोडऩे का काम किया है. पेपर लीक की घटना से युवा अवसाद में जाकर आत्महत्या कर रहे है सतीश पूनिया ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार माने या न माने, लेकिन 18 पेपर लीक कांग्रेस के खाते में हैं यह लापरवाही कांग्रेस की कमजोरी साबित करती है. पूनिया ने कहा कि सरकार वीक है इसलिए पेपर लीक हो रहा है. सरकार की मर्जी के खिलाफ पेपर आउट नहीं हो सकता है। पूनिया ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जब नेट बंदी होती थी, तो यही सरकार सवाल उठाती थी लेकिन पेपर लीक पेपर की घटनाओं की रोकथाम के लिए नेट बंद कर रही है ये कोई स्थाई समाधान नहीं है उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के पास में रोड मैप नहीं है कि पेपर लीक पर कैसे लगाम लगाए गिरोह पूरी तरीके से अपनी जड़े अंदर तक जमा हुए हैं।
सरकार वीक, इसलिए पेपर लीक-पूनियां
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय