फतेहपुर । जिले में खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे में सो रहे बुजुर्ग की हत्या हो गई। कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर किसी ने वृद्ध की हत्या कर दी। शनिवार सुबह परिजन जब बुजुर्ग को बुलाने के लिए पहुंचे तो चारपाई पर खून से लथपथ अवस्था में शव पड़ा मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। हत्या की सूचना पर एसपी पुलिस बल व फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के मवईया गांव का है। यहां पर खेत में बने ट्यूबवेल के मकान में छत्रपाल (65) बीती रात को सो रहे थे। सोते समय अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दी। मृतक के परिजन जब सुबह ट्यूबवेल पहुंचे तो घटना का पता चला। छत्रपाल का शव खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था। परिजनों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ लग गई। परिजन के सूचना पर एसपी राजेश कुमार पुलिस बल व फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर जायजा लेने के लिए पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से जांच पड़ताल के दौरान खून से सनी कुल्हाड़ी भी मिली है। एएसपी विजय शंकर ने बताया कि बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गई। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
खेत पर सो रहे बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
आपके विचार
पाठको की राय