वाशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आगाह किया है कि ईरान के साथ परमाणु समझौते के बिना मध्य-पूर्व में और युद्ध होने का खतरा ज्यादा होगा।

ओबामा ने अपने विरोधियों से कहा कि अगर उनके पास बेहतर विकल्प है तो वो उसे पेश करें। उनके इस बयान को अमरीकी कांग्रेस में रिपब्लिकन पार्टी के कुछ प्रतिनिधियों की ओर किया गया इशारा समझा जा रहा है।

वाशिंगटन में हुई एक प्रैस वार्ता में ओबामा ने कहा, "अगर ईरान से समझौता नहीं होता तो मध्य-पूर्व में अन्य देश भी अपने परमाणु हथियार बनाने के बारे में सोचने पर मजबूर होते। इस समझौते के साथ ही हमने परमाणु कार्यक्रम के ईरान के दरवाज़े बंद कर दिए हैं, कई सालों तक ईरान का परमाणु कार्यक्रम सीमित रहेगा। अगर समझौता नहीं होता तो ईरान परमाणु बम बनाने के नज़दीक पहुंच सकता है। अब हम ईरान के परमाणु कार्यक्रम की जांच कर सकेंगे।"

गौरतलब है कि ईरान ने अमरीका के साथ मंगलवार को परमाणु समझौता किया है। ईरान ने कहा है कि इस समझौते को मंज़ूरी देने संबंधी प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अगले हफ्ते वोटिंग होगी। समझौते के तहत ईरान अपनी परमाणु गतिविधियों को सीमित करेगा और बदले में ईरान पर लगे प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे।

6 अन्य देशों के साथ मिलकर हुए इस समझौते पर अमल नवंबर से शुरू होगा। ये जानकारी ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद ज़रीफ ने दी। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि ये समझौता साबित करता है कि सकारात्मक तरीके से बातचीत की जाए तो वो कारगर होती है हालांकि इसराइल के प्रधानमंत्री इसे ऐतिहासिक भूल करार दे चुके हैं।

ओबामा ने उम्मीद जताई है कि समझौते के बाद ईरान के रवैए में बदलाव आएगा। उन्होंने चरमपंथ को समर्थन और मध्य पूर्व में स्थायित्व को खतरा पैदा करने की ईरान की कथित कोशिशों का हवाला दिया।