भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की सारी सेवाएं अब एंड्रायड बेस्ट एप एमपी मोबाइल एप पर उपलब्ध होंगी। इसके जरिए प्रदेश के लोग घर बैठे सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस एप को फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। मप्र शासन के आईटी सचिव हरिरंजन राव ने सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित डिजिटल इंडिया वीक के तहत ई-शक्ति अभियान की शुरुआत के अवसर पर यह बात कही। इस अभियान के जरिए मप्र की महिलाओं को इंटरनेट जागरूकता के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
श्री राव ने बताया कि मप्र में हाल ही में हायर सेकंडरी के परीक्षा परिणाम जानने के लिए 85 फीसद बच्चों ने इस एप का इस्तेमाल किया। भारत नेट कार्यक्रम के तहत प्रदेश के हर गांव तक फाइबर ऑप्टिकल तार बिछाए जाएंगे जिससे ग्रामीणों को भी इंटरनेट कनेक्शन मिल सकेगा।श्री राव ने कहा कि आईटी के जरिए 50 साल की खाई को 5 साल में पाटा जा सकता है। इससे पहले दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने मध्य प्रदेश सरकार के डिजिटल इंडिया वीक की एक पहल में 'ई-शक्ति" महिलाओं में इंटरनेट जागरूकता और साक्षरता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई पहल की घोषणा की। इस दौरान एक प्रशिक्षण सत्र में 300 से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया।
ये होगा ई-शक्ति अभियान में
ई-शक्ति अभियान में मेप-आई.टी. द्वारा भारती एयरटेल के सहयोग से भोपाल समेत प्रदेश के 6 जिले देवास, ग्वालियर, दमोह, धार एवं सतना में कम्प्यूटर एवं इंटरनेट के प्रति जागरूकता एवं डिजिटल साक्षरता का काम किया जायेगा। अभियान में स्कूल, कॉलेज की छात्राओं एवं शासकीय विभाग में कार्यरत महिला कर्मियों को इंटरनेट के प्रति जागरूक कर डिजिटली साक्षर बनाने का लक्ष्य है। एक जिले में चार स्थानों पर डेढ़ घंटे के तीन सत्रों के जरिए एयरटेल गुरु महिलाओं को ट्रेंड करेंगे। यह ट्रेनिंग एक जिले में 15से 20दिन तक चलेगी।
फ्री डाटा और सिम देगा एयरटेल
भारती एयरटेल लिमिटेड के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर (मप्र व छग) वीर इंदर नाथ ने बताया कि ई-शक्ति में प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं और छात्राओं को एयरटेल द्वारा 100 एमबी 2जी डाटा फ्री दिया जाएगा,इसके साथ ही एक सिम फ्री में दी जाएगी इसके जरिए मोबाइल इंटरनेट के प्रयोग के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। श्री नाथ ने बताया कि ई-शक्ति ट्रेनिंग में वन टच इंटरनेट प्रोडक्ट के जरिए इंटरनेट शुरु किया जा सकेगा।
मध्यप्रदेश में सरकार की सारी सेवाएं अब एमपी मोबाइल एप पर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय