मुंबई : बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि सुल्तान उनके लिये एक मुश्किल फिल्म होने वाली है। सलमान खान यशराज बैनर तले बनने वाली फिल्म सुल्तान में काम करने जा रहे हैं। सलमान का कहना है कि सुल्तान उनके लिए एक मुश्किल फिल्म होने वाली है। 
 
सलमान खान एक्शन से भरपूर फिल्म सुल्तान की शूटिंग शुरू करने से पहले खुद को तैयार कर रहे हैं। सलमान फिल्म में शारीरिक रूप से बलवान व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आएंगे।
 
 सलमान ने कहा ‘‘मैंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. यह एक मुश्किल फिल्म होने वाली है। मैं नवंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करूंगा. फिल्म में काफी एक्शन दृश्य हैं...इसमें कुश्ती भी है...वजन भी उठाना है...और काफी शारीरिक बल की भी जरूरत है जिसके लिए मुझे काफी ऊर्जा की जरूरत है ।