जम्मू कश्मीर: इंटरनेशनल बार्डर और एलओसी पर आतंकी घुसपैंठ की कोशिशों ने सुरक्षा ऐजेंसियों की नींद को उड़ा दिया है। असल में रमजान महीने को लेकर सुरक्षा ऐजेंसियां आराम से बैइी हुई थीं लेकिन सीमा पर सीज फायर उल्लंघन और आतंकी घुसपैंठ को लेकर अब सतर्कता बढ़ गई है। पिछले एक सप्ताह में ही सीमा पर करीब छ बार घुसपैंठ की कोशिशें हुई हैं। पाकिस्तानी रेंजर भी गोलीबारी करके आतंकियों को पूरी छह दे रहे हैं। सुरक्षा ऐजेंसियों को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि रमजान के मौके पर इतनी हलचल बढ़ जाएगी।
लेकिन आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज आते दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्होंने जम्मूके अरनिया, सांबा और कठुआ सेक्टर से घुसपैंठ करके अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाने की साजिशे शुरू कर दी हैं। ऐसे में हाईवे पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। खासकर उन रास्तों पर जवान तैनात कर दिए गए हैं जो हाइवे के नजदीक हैं। श्री अमरनाथ यात्रा के लिए केन्द्र की ओर से दी गई सुरक्षाबलों की अतिरिक्त कंपनियों को सीमा सुरक्षा में लगा दिया गया है। ख्सूत्रों के अनुसार एलओसी और आईबी के दो किलोमीटर के दायरे में इन सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। जम्मू के आरएसपुरा, अरनिया, कठुआ, सांबा और कश्मीर में शोपियां, अनंतनाग में सुरक्षाबललों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
सीमा पर बढ़ी हलचल ने की सुरक्षा ऐजेंसियों की नींद हराम
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय