नवसारी | नवसारी के कोलवा की 18 वर्षीय युवती ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी| युवती एसवाय बीकॉम की छात्रा थी| परिवार का कहना है कि वह ऑनलाइन शिक्षा से परेशान थी, जिसकी वजह से उसने स्युसाइड कर लिया| जानकारी के मुताबिक नवसारी जिले की गणदेवी तहसील के कोलवा गांव निवासी 18 वर्षीय क्रिषा अरविंदभाई राठौड़ नामक युवती नवसारी की महिला कॉलेज की छात्रा थी| कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से कॉलेज बंद होने से ऑनलाइन शिक्षा जारी है| क्रिषा भी ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रही थी| परिवार का कहना है कि ऑनलाइन शिक्षा से क्रिषा तनाव में रहती थी| तनाव के बीच क्रिषा ने अपने घर के रसोई घर में लगे पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी| क्रिषा की मौत से परिवार शोक में डूब गया| सूचना मिलते ही अमलसाड आउट पोस्ट पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी| ऑनलाइन शिक्षा से परेशान होकर क्रिषा के आत्महत्या करने की बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है| क्रिषा के मौत की असली वजह से जांच के बाद ही सामने आएगी|