कानपुर  कोरोना कर्फ्यू की वजह से एक बार फिर विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्डे से बसों का शुरू होने वाला संचालन रोक दिया गया है। कोरोना कर्फ्यू खुलने तथा बचा हुआ निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब यहां से यात्री सफर कर सकेंगे।

विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्डे से मार्च में बसों का संचालन शुरू होने की उम्मीद थी। कोरोना संक्रमण बढ़ने और उसे रोकने के लिए कई बंदिशें लगाने के बाद बस अड्डे का निर्माण कार्य रुका हुआ है। बस अड्डे का निर्माण केडीए करा रहा है।  निर्माण कार्य पूरा होने के बाद केडीए इसे रोडवेज के हवाले कर देगा। सिग्नेचर सिटी बस अड्डे निर्माण कार्य जनवरी 2020 में पूरा कर फरवरी में इसे शुरू करना था। केडीए ने इसका निर्माण पूरा कर रोडवेज को हस्तांतरित नहीं किया। बाद में कोरोना वायरस व लाकडाउन की वजह से निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ सका। लाकडाउन के बाद रोडवेज एमडी धीरज साहू ने बस अड्डे व कार्यशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने केडीए से हस्तांतरित कर आरएम को दीपावली तक बस अड्डे से बसों को संचालित कराने के निर्देश भी दिए थे। हालात कुछ बेहतर हुए तो बस अड्डे का अधूरा निर्माण शुरू कराया गया। बाद में कोरोना की वजह से फिर कर्फ्यू लग गया। अब कोरोना कर्फ्यू खुलने के बाद सिग्नेचर सिटी बस अड्डे से  बसों के संचालन का निर्णय लिया जाएगा

इन यात्रियों को मिलेगी राहत: बस अड्डा शुरू होने बाद उन यात्रियों को राहत मिल जाएगी जिनको झकरकटी बस अड्डे से बसों के लिए लंबी दूरी व काफी वक्त लगाना पड़ता है। विकास नगर व उस क्षेत्र के आसपास रहने वाले यात्रियों को यहां से बसें मिलना शुरू होने पर समय की बचत तो होगी ही जाम व लंबी दूरी तह कर बसों के लिए चुन्नीगंज व झकरकटी भी नहीं आना पड़ेगा।