मुंबई। लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें घटाने के बाद रिजर्व बैंक के अल्पकालिक ऋण दरों में कटौती की उम्मीद से उत्साहित निवेशकों की दमदार लिवाली की बदौलत सोमवार को शेयर बाजार एक फीसदी से अधिक उछलकर करीब 11 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 3 मार्च के बाद की एक दिन की सबसे बड़ी 332.63 अंक (1.33 फीसदी) की तेजी के साथ इस साल 6 जनवरी के बाद पहली बार 25 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 25285.37 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 99.90 अंक अर्थात 1.31 फीसदी की छलांग लगाकर करीब 11 सप्ताह बाद 7700 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 7704.25 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की 24 कंपनियों के शेयर चढ़े, जबकि शेष छह में नरमी रही। फरवरी में थोक एवं खुदरा महंगाई में गिरावट के रुख को देखते हुए रिजर्व बैंक की 5 अप्रैल को होने वाली ऋण एवं मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है।
 
इससे ब्याज के प्रति संवेदनशील समूहों में मजबूत लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी ने छलांग लगाई। सरकार ने पिछले सप्ताह लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) पर ब्याज दर 8.7 फीसदी से कम कर 8.1 प्रतिशत करने के साथ अधिकांश लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती कर दी।
 
इसके अलावा बड़ी कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहने से बाजार को समर्थन मिला। मिडकैप 1.40 फीसदी की बढ़त लेकर 10444.24 अंक और स्मॉलकैप 1.36 फीसदी चढ़कर 10448.48 अंक पर रहा।
 
इस दौरान बीएसई के सभी 20 समूहों के शेयर चढ़े। इंडस्ट्रियल्स समूह में सर्वाधिक 2.17 फीसदी की तेजी रही। रियल्टी, तेल एवं गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंकिंग, ऑटो, दूरसंचार, हेल्थकेयर और पूंजीगत वस्तु समूह के शेयर भी 2.01 फीसदी तक मजबूत रहे।
 
बीएसई में कुल 2850 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1499 में लिवाली का जोर रहा और 1163 में बिकवाली हुई, जबकि 188 के भाव स्थिर रहे। एनएसई में कुल 1471 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 891 बढ़त और 519 गिरावट पर रहे, जबकि 61 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने करीब 55 अंक की बढ़त लेकर 25 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार खुलते ही 24988.27 अंक के निचले स्तर को छुआ, लेकिन, लिवाली के बल पर लगातार बढ़ता हुआ आखिरी कारोबारी घंटे में 25927.45 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 24952.74 अंक की तुलना में 332.63 अंक की छलांग लगाकर 25285.37 अंक पर रहा। निफ्टी करीब 15 अंक बढ़कर 7619.20 अंक पर खुला।
 
कारोबार के दौरान एक बार यह 7617.20 अंक के न्यूनतम स्तर पर रहा, लेकिन लिवाली शुरू होने से अंतिम कारोबारी घंटे में 7713.55 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा। अंत में गत दिवस के 7604.35 अंक के मुकाबले 99.90 अंक उछलकर 7704.25 अंक पर बंद हुआ।
 
विदेशी बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.24 फीसदी, हांगकांग का हैंगसैंग 0.06 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.20 फीसदी मजबूत रहा, जबकि जापान के निक्की और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में क्रमश: 1.25 फीसदी और 0.12 फीसदी की मंदी रही। रोजमर्रा की घरेलू वस्तुएं बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने सर्वाधिक 4.05 फीसदी का मुनाफा कमाया।

साथ ही एसबीआई 2.93, सन फार्मा 2.42, एलएंडटी 2.38, टाटा मोटर्स 2.36, एचडीएफसी 2.16, विप्रो 1.96, आईसीआईसीआई बैंक 1.93, एक्सिस बैंक 1.74 और भारती एयरटेल 1.71 फीसदी मजबूत रहीं। इनके अलावा एनटीपीसी, टाटा स्टील, डॉ. रेड्डीज लैब, बजाज ऑटो, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, अदानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, ओएनजीसी, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी के शेयरों में भी 0.08 से 1.66 फीसदी तक की तेजी रही।
 
नुकसान उठाने वाली कंपनियों में एशियन पेंट्स 1.75, ल्युपिन 1.51, भेल 1.24, हीरो मोटोकॉर्प 1.06, गेल 0.58 और कोल इंडिया 0.29 फीसदी शामिल रहीं।