
इंदौर: एबी रोड पर 12 साल पहले बने 11.5 किमी लंबे बीआरटीएस कॉरिडोर को तोड़कर सड़क किनारे 40 बस स्टॉप बनाए जाएंगे। इसके साथ ही एआईसीटीएसएल (अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड) अब धीरे-धीरे कॉरिडोर पर बनी सेवाओं को बंद करने जा रहा है, जिसकी शुरुआत सीएनजी आई-बसों को बंद करने से हो गई है। गुरुवार को हुई बोर्ड मीटिंग में तय हुआ कि टेंडर अवार्ड होते ही कॉरिडोर को तोड़ने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि 27 फरवरी को हाईकोर्ट ने बीआरटीएस को तोड़ने की अनुमति दे दी थी। आदेश के बाद शिवाजी वाटिका से जीपीओ चौराहे के बीच रेलिंग भी हटा दी गई थी।
बंद होंगे बीआरटीएस पर बने बस स्टॉप
एआईसीटीएसएल अब बीआरटीएस पर सीसीटीवी कैमरे, ऑटोमेटिक दरवाजे, ट्रैफिक सिग्नल मेंटेनेंस, आई-बस स्टॉप, रेलिंग, लॉलीपॉप, यूनिपोल, स्ट्रीट लाइट पोल पर कियोस्क के जरिए विज्ञापन लगाने का संचालन और रखरखाव से जुड़े काम करने वाली एजेंसी को नोटिस जारी कर रहा है। अगले महीने से बस स्टॉप पर सभी सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी। फिलहाल बीआरटीएस पर बने 20 मीडियन बस स्टॉप हटाकर एबी रोड पर 20-20 बस स्टॉप बनाए जाने हैं, जिसके लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। साथ ही एआईसीटीएसएल अपनी आय बढ़ाने के लिए एबी रोड के इस हिस्से में विज्ञापन योजना बनाएगी।
मुख्य रूट पर दौड़ेंगी लग्जरी एसी ई-बस
बैठक में तय किया गया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शहर के मुख्य रोड पर लग्जरी एसी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। साथ ही शहर में बने नौ बस डिपो को अपडेट करने के लिए नगर निगम और आईडीए से फंड लेकर काम किया जाएगा। सिटी बस रूटों का युक्तिसंगतकरण कर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। बैठक में एआईसीटीएसएल के सीईओ दिव्यांक सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।