
बिहार के बेगूसराय से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां जमीन के विवाद में 5 साल के बच्चे के सिर पर कील ठोककर हत्या कर दी गई. परिजनों ने पट्टीदार पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की मां रिंकू देवी ने बताया- पट्टीदार बालकृष्ण मेरे बेटे गोलू की लाश लेकर आया था. उसने कहा- लो तुम्हारा बच्चा मर गया है.
घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चकबल्ली गांव स्थित वार्ड नंबर-14 की है. रिंकू देवी ने आरोप लगाते हुए कहा- बालकृष्ण ने पहले मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी है. वो हमेशा हमारे साथ मारपीट करता था. वो पुलिस में है, इसलिए हमेशा दबंगई दिखाता है. बालकृष्ण से 5 साल से जमीन विवाद चल रहा है. वारदात के बाद आरोपी फरार है.
बिस्किट खरीदने गया था बच्चा
मृतक की मां रिंकू देवी ने बताया- मैंने अपने बेटे गोलू को 10 रुपए देकर बिस्किट लाने के लिए भेजा था. वो पास की दुकान पर गया था. बालकृष्ण का घर बगल में ही है. उसने मेरे बेटे को ऐसे मारा कि उसका पेशाब तक निकल गया. उन लोगों ने कहा था कि पति को छोड़कर बेटे को ही मार देंगे. मेरे बेटे को कुछ नहीं हुआ था, उसे कोई बीमारी भी नहीं थी.
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
बताया गया कि मृतक के पिता अनमोल सिंह और पट्टीदार बालकृष्ण सिंह के बीच 2 कट्टा 15 धूर जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मामला कोर्ट और अधिकारियों के पास भी गया है. हालांकि, अभी हत्या किसने की है, ये आधिकारिक रूप से क्लियर नहीं हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया हैय
मौत के कारणों का होगा खुलासा
पुलिस अधिकारी ने बताया- सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन कर रहे हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.