जकार्ता. इंडोनेशिया में आतंकियों ने गुरुवार को यूएन ऑफिस को निशाना बनाया। कुल आठ धमाके किए। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। आतंकियों ने दिसंबर के आखिर में न्यू ईयर पर हमले की धमकी दी थी।
किस तरह और यूएन ऑफिस से कितनी दूर हुए धमाके...
- आतंकियों ने जहां हमला किया, वह जगह यूएन ऑफिस से सिर्फ 100 मीटर दूर है। (हमले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
- यूएन के रीजनल रिप्रजेंटेटिव जेरेमी डगलस ने सुबह 9:29 बजे ट्वीट कर कहा, ''इंडोनेशिया में हमारे ऑफिस के सामने बड़ा बम धमाका हुआ है।''
- @jdouglasSEA के मुताबिक, यह धमाका उनके ऑफिस और होटल से 100 मीटर की दूरी पर हुआ, जब वे कार से निकल रहे थे।
- हमले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डगलस ने कहा, '' साढ़े तीन साल पाकिस्तान में भी रहकर मैंने ऐसे हमलाें का एक्सपीरिएंस नहीं किया।''
- जब तक फायरिंग चली, तब तक किसी को भी यूएन बिल्डिंग में आने या जाने की इजाजत नहीं थी।
- जिस इलाके को आतंकियों ने निशाना बनाया, वहां यूएन बिल्डिंग के अलावा इंडोनेशिया सेंट्रल बैंक का ऑफिस है।
स्टारबक्स और मॉल पर हमला
- आतंकियों ने स्टारबक्स कैफे के सामने फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके।
- कंपनी ने जकार्ता में अपने सभी स्टोर को बंद करने का एलान किया है।
- स्टारबक्स ने स्टेटमेंट जारी कर कहा कि हम हालात का जायजा ले रहे हैं। उसके बाद ही स्टोर्स खोलने का फैसला लिया जाएगा।
- सरिनाह शॉपिंग सेंटर के सामने भी आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके।
- आतंकियों ने मॉल के सामने पुलिस पोस्ट को सबसे पहले उड़ाया और फिर फायरिंग शुरू कर दी।
आईएस ने दी थी धमकी
- इंडोनेशिया पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शहर में कुछ और भी जगहों पर मौजूद हैं आतंकी। वे खतरनाक हथियारों से लैस हैं।
- स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, आईएस ने दिसंबर में धमकी देते हुए कहा था कि हम इंडोनेशिया में ‘लाइव कॉन्सर्ट’ करेंगे।
- धमकी के बाद जावा जैसे आइसलैंड्स की न्यू ईयर पर सिक्युरिटी बढ़ा दी गई थी।
पेरिस जैसा हमला क्यों, जानें अहम प्वाइंट...
1. आतंकियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके को चुना जैसा कि पेरिस में हमलावरों ने किया था।
2. एक आतंकी मॉल के थिएयटर में घुस गया था जैसा कि पेरिस के बताक्लां में घुस कर एक आतंकी ने फायरिंग की थी।
3. यूएन अफसर डगलस ने कहा, ''ऑफिस में सारे साथी यही सोच रहे हैं कि इलाके में जैसी फायरिंग हो रही है वो पेरिस अटैक जैसी है।''
4. पेरिस में आतंकियों ने कार हाईजैक कर रेस्त्रां, स्टेडियम के बाहर फायरिंग की थी। जकार्ता में हमलावरों ने बाइक का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि वे अलग-अलग टुकड़ों में बंट गए।
इंडोनेशिया के लिए आईएस बड़ा खतरा कैसे?
- इंडोनेशिया में 200 मिलियन (20 करोड़) से ज्यादा मुस्लिम कम्युनिटी के लोग रहते हैं। हाल के दिनों में सिक्युरिटी एजेंसियों ने इनपुट दिया था कि आईएस इंडोनेशिया में स्लीपर सेल एक्टिव करने में जुटा है।
- 2000 में आतंकियों ने इंडोनेशिया में कई हमले किए थे।
- बाली में हुए बम धमाके में 202 लोगों की मौत हुई थी।
- पुलिस ने इसके बाद डोमेस्टिक मिलिटेंट सेल्स को काफी हद तक तबाह कर दिया था।
- लेकिन इंडोनेशिया में एक बार फिर फाइटिंग ग्रुप की तादाद बढ़ने से पुलिस परेशान है।