नयी दिल्ली : वैश्विक बाजारों से कमजोरी के रूख तथा घरेलू बाजार में आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट आने से बीते सप्ताह सोना और चांदी दोनों बहुमूल्य धातुएं टूट गईं। ‘दशहरा’ के मौके पर बाजार गुरुवार को बंद रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि ‘नवरात्र’ त्योहार के समाप्त होने के बाद आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट आने के अलावा कमजोर वैश्विक रूख के चलते मुख्यत: दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर बीते सप्ताह सोने में 1.7 प्रतिशत की गिरावट आई।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोना क्रमश: 27,150 रुपये और 27,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और छिटपुट लिवाली के कारण बाद में क्रमश: 27,335 रुपये और 27,185 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सुधर गया।

कमजोर वैश्विक रुख के बीच बाद में उसे मौजूदा स्तर पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और अंत में यह 160-160 रुपये की आगे गिरावट प्रदर्शित करता हुआ क्रमश: 27,090 रुपये और 26,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि छिटपुट लिवाली के कारण गिन्नी के भाव सीमित दायरे में उतार चढ़ाव के बाद अंत में 22,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए।

इसी प्रकार चांदी तैयार के भाव 250 रुपये की गिरावट के साथ 37,050 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 455 रुपये की गिरावट के साथ 36,940 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। वहीं चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 52,000 रुपये और बिकवाल 53,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रूख लिए बंद हुए।