मुजफ्फरनगर दंगों के मामले में अदालत ने मंत्री संजीव बालियान, भारतेंदु सिंह, विधायक सुरेश राणा और साध्वी प्राची के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए हैं.
उत्तर प्रदेश के 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगों के मामले में एक स्थानीय अदालत ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, भाजपा नेता भारतेंदु सिंह, पार्टी विधायक सुरेश राणा और साध्वी प्राची सहित सभी आरोपियों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए हैं.
अदालत ने वारंट जारी करने की वजह निषेधाज्ञा का उल्लंघन और अपने भाषणों से सांप्रदायिक तनाव फैलाना बताया गया है.
यही नहीं, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीताराम ने इस मामले में जिन और लोगों के खिलाफ वारंट जारी किए हैं उनमें भाजपा के स्थानीय नेता उमेश मलिक, पूर्व प्रखंड प्रमुख वीरेन्द्र सिंह, स्थानीय को-ऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष श्यामपाल भी शामिल हैं.
मंत्री बालियान समेत कई आरोपियों के खिलाफ जमानती वारंट जारी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय