भोपाल : मध्यप्रदेश में ई-खनिज के विकास एवं उन्नयन के लिए लगातार काम किया जा रहा है। आईटी विभाग द्वारा तैयार विभागीय वेबसाईट पूर्ण कर शासन के पोर्टल पर आनलाईन करने तथा ई-खनिज वेब आधारित साफ्टवेयर के विकास तथा उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु 3.33 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है। यह जानकारी ऊर्जा, खनिज और जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मंगलवार 16 दिसम्बर, 2014 को मीडिया के समक्ष अपने विभागों का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए दी। उन्होंने बताया कि सवेक्षण तथा खदान के चिन्हांकन के लिए जीपीएस प्रणाली प्रारंभ की गई है।
उन्होंने बताया कि खनिज के क्षेत्र में 9 निवेशकों द्वारा 36700 करोड़ का निवेश कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि खनिज के क्षेत्र में अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण के प्रकरण दर्ज किये गये हैं, इनसे लाखों रूपये की वसूली भी की गई है।
श्री शुक्ल ने बताया कि गौड़ खनिज की रायल्टी का पुनरीक्षण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य के राज्य स्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए लैपटाप प्रदाय करने की प्रक्रिया प्रचलन में हैं। अभी तक लगभग 100 से अधिक पत्रकारों के खातों में लैपटाप की राशि ट्रांसफर हो चुकी है।
मप्र में ई-खनिज, पत्रकारों के लिए लैपटाप योजना : मंत्री राजेन्द्र शुक्ल
आपके विचार
पाठको की राय