भोपाल : मध्यप्रदेश शासन द्वारा उद्यमियों के लिए अनेक तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। नवीन योजनाओं के ​तहत मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना चल रही हैं। यह जानकारी वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार, सार्वजनिक उपक्रम, खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा सिंधिया ने मंगलवार 16 दिसम्बर, 2014 को मीडिया के समक्ष अपने विभागों का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग ने 25497.568 हैक्टेयर भूमि चिन्हित कर लैंड बैंक संधारित किया गया है। उद्योग मंत्री ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2014 में 5.89 लाख करोड़ के 3176 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन प्रस्तावों के क्रियान्वयन के लिए इन्वेस्टमेंट रिलेशनशिप मैनेजर तथा नोडल आफिसर नियुक्ति के लिए और निवेश प्रस्ताव का यूनिक आईडी तथा वेब पोर्टल के माध्यम से क्रियान्वयन चल रहा है। उन्होंने कहा कि सिंगल विन्डो प्रणाली का सरलीकरण करते हुए आनलाईन एप्लीकेशन विकसित की जाकर इन्ट्रीगेटेड इन्वेस्टर लाईफ साईकल मैनेजमेंट सिस्टम में अपग्रेड करने की कार्यवाही भी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक जो आयकर दाता नहीं है को देश के 18 प्रमुख तीर्थ स्थलों का ​भ्रमण नि:शुल्क करवाया जाता है।

श्रीमती सिंधिया ने कहा कि खेल विभाग द्वारा संचालित खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 11 स्वर्ण, 6 रजत एवं 8 कांस्य पदक प्राप्त किये हैं। मध्यप्रदेश में खेलों एवं खि​लाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए निरंतर बेहतर कदम उठाये जा रहे हैं।