भोपाल: स्कूल शिक्षा विभाग में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों के क्रियान्वयन की निगरानी तथा परिणामों की समीक्षा के लिए डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया गया है। इस प्लेटफार्म पर विभिन्न स्तरों पर सूचनाओं की त्वरित उपलब्धता तथा उनके आधार पर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही की व्यवस्था की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस वर्ष 1 अप्रैल 2025 को शिक्षा पोर्टल-3.0 लांच किया है।
विद्यार्थी प्रवेश प्रणाली
प्रदेश में 1 अप्रैल से नवीन शैक्षणिक सत्र में समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया शिक्षा पोर्टल-3.0 पर की जा रही है। इसके लिए विद्यार्थी निर्देशिका प्रबंधन प्रणाली तैयार की गई है। पोर्टल पर कक्षा-1 में संभावित पात्र विद्यार्थियों की सूची उनके ग्राम एवं बस्ती के अनुसार संबंधित विद्यालय को प्रदर्शित की गई है। इस सुविधा से पात्र विद्यार्थियों के प्रवेश में सुविधा होगी। विद्यालय प्रभारी सूची के अनुसार अभिभावकों से संपर्क कर विद्यार्थियों का प्रवेश कराएंगे। इस वर्ष नवीन पोर्टल पर समस्त विद्यालयों एवं उनमें पदस्थ शिक्षकों को लॉगिन आईडी दी गई है। विद्यालय प्रवेश के समय दस्तावेजों के अभाव में किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश से वंचित नहीं किया जाएगा।
कक्षा क्रमोन्नति
विद्यालयों में पूर्व से नामांकित विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश के लिए गत वर्ष 2024-25 में कक्षा 1 से 8 तक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की जानकारी प्रदर्शित की गई है। शिक्षक द्वारा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की जानकारी संबंधित शिक्षक या विद्यालय की आईडी से पोर्टल पर अंकित की जाएगी। कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के समक्ष उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण दर्ज कर प्रतिशत अंकित करने पर विद्यार्थियों को पोर्टल पर स्वतः ही अगली कक्षा में प्रवेश मिल जाएगा।
प्रदेश के ऐसे प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय जहां अगली कक्षा क्रमश: 6 एवं 9 उपलब्ध नहीं है, ऐसी स्थिति में पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्राचार्य विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से चर्चा कर कक्षा 6, 9 एवं कक्षा 11 के विद्यार्थियों को नजदीकी विद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश दिलवाएंगे। संबंधित विद्यालय जहां प्रवेश दिया जाना है, ऐसे विद्यार्थियों की सूची नजदीकी विद्यालय के शिक्षक-विद्यालय के लॉगिन में होगी। सीनियर विद्यालय के प्राचार्य भी विद्यार्थी पर क्लिक कर विद्यार्थी को अपने स्तर पर अपनी संस्था में पंजीकृत कर सकेंगे। शासकीय विद्यालयों के अलावा अन्य सभी प्रबंधन के विद्यालय, जिनमें निजी विद्यालय, मदरसे, केन्द्रीय विद्यालय एवं नवोदय आदि शामिल हैं, अपने विद्यालय के यूडीआईएसई कोर्ट के माध्यम से लॉग इन कर सकेंगे तथा संबंधित विद्यालय के प्राचार्य विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का पोर्टल पर पंजीयन करेंगे। शैक्षणिक वर्ष के 2 माह के भीतर ड्रॉप-आउट की पहचान, जिसमें ऐसे विद्यार्थी, जिनकी अगले शैक्षणिक वर्ष में प्रोन्नति या प्रवेश की सूचना नहीं दी गई है, की पहचान कर उन्हें प्रवेश दिलाने की व्यवस्था की जाएगी। एजुकेशन पोर्टल-3.0 पर सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। एमपी बोर्ड, सीबीएसई, मदरसा बोर्ड एवं संस्कृत बोर्ड जैसे सभी बोर्ड के अंतर्गत संचालित विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल एवं नवोदय विद्यालय भी इसमें पंजीकृत हैं।