जयपुर । राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर बीकानेर में कहा कि कांग्रेस की वजह से प्रदेश का बिजली सिस्टम चरमराया. जनप्रतिनिधि, अभियंता से मिलकर सिस्टम में कमियों को चिन्हित कर सुधार रहे. कांग्रेस ने पांच साल में कोई नया प्लांट नहीं लगाया. मांग और आपूर्ति में फक़ऱ् आ गया। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर बीकानेर में कहा कि कांग्रेस की वजह से प्रदेश का बिजली सिस्टम चरमराया. जनप्रतिनिधि, अभियंता से मिलकर सिस्टम में कमियों को चिन्हित कर सुधार रहे. कांग्रेस ने पांच साल में कोई नया प्लांट नहीं लगाया. मांग और आपूर्ति में फक़ऱ् आ गया इस बार 30 प्रतिशत बिजली की मांग बढ़ी है. कांग्रेस राज में कोयला को लेकर झोलझाल हुआ. मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बड़े स्तर पर मुलाक़ात की, जिससे कोयला आपूर्ति बढ़ी है. छत्तीसगढ़ जाकर हम माइंस हैंडओवर कर रहे। पूगल का बड़ा सोलर प्लांट बन रहा, वही विश्व का सबसे बड़ा प्रदेश राजस्थान सोलर को लेकर बनेगा. लोकसभा में 25 का टार्गेट था लेकिन 14 सीटें मिली, ऐसा नहीं कि हम उनसे कम हार गये, संगठन इस पर मंथन कर रहा है. डबल इंजन की सरकार बड़े काम कर रही है।
कांग्रेस की वजह से बिजली सिस्टम चरमराया-नागर
आपके विचार
पाठको की राय