नई दिल्ली । कोरोना की दूसरी लहर रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को लेकर अफवाह का असर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र पर सामान रूप से हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि अफवाह से किराने की वस्तुओं की बिक्री में करीब 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके चलते कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। खाद्य तेल से लेकर मसालों के दाम में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। मुख्य आवश्यक वस्तुओं की कीमत 5 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक बढ़ गई है। लोगों में डर है कि आने वाले दिनों में जरूरी सामानों की किल्लत होने वाली है। इसीलिए वे आवश्यक वस्तुओं को अधिक मात्रा में खरीदकर स्टॉक कर रहे हैं। हालांकि वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है। एफएमसीजी कंपनी आईटीसी, पारले प्रोडक्ट्स, सीजी कॉर्प, मेरिको और इमामी ने कहा है कि पिछले साल लागू लॉकडाउन के अनुभव से जरूरी उत्पादों की आपूर्ति करने में पूरी तरह सक्षम हैं। उनके पास आवश्यक वुस्तुओं का समुचित भंडारण हैं। वो आपूर्ति को बनाए रखने में पूरी तरह सक्षम हैं। आईटीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि सभी आपूर्ति चैनलों में उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों की उपलब्धता बनी रहे, इसके लिए आईटीसी ने जरूरी कदम उठाए हैं। महामारी के दौरान कंपनी ने परिचालन जारी रखने के लिए मजबूत नीतियां तैयार की है। बाजार में किसी भी तरह की अड़चनों और उतार चढ़ाव से निपटने के लिए भी संगठनात्मक ढांचे को तैयार किया गया है। मेरिको के प्रवक्ता ने भी कहा कि कंपनी इस साल बेहतर तैयारी में है। इमामी ने इस संबंध में कहा कि फिलहाल हमें किसी तरह के प्रभाव की आशंका नहीं है लेकिन हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
लॉकडाउन की अफवाहों के बीच आवश्यक वस्तुएं 20 फीसदी महंगी
आपके विचार
पाठको की राय