मुंबई । डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ने के साथ ही देश में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में इजाफा होता जा रहा है। इसे देखते हुए देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट कर अपने करोड़ों ग्राहकों को सतर्क किया है। बैंक ने सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों से कहा कि अगर कोई आपसे एसबीआई लोन फाइनेंस लिमिटेउ या ऐसी ही किसी अन्य कंपनी से संपर्क करता है, तो आपको बता दें कि इसका एसबीआई से कोई लेना-देना नहीं है। ये लोग झूठे लोन ऑफर्स देकर हमारे ग्राहकों के साथ ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं। लोन देने के नाम पर आपका नाम, पता, पैन नंबर, आधार नंबर वगैरह पूछ कर वे आपके अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं। खासकर जब वे खुद को बैंक या बैंक से जुड़ी कंपनी का कर्मचारी बताते हैं तो बहुत सारे लोग उनका शिकार हो जाते हैं। ऐसी ही आशंका को देखते हुए एसबीआई ने ट्वीट कर लोगों को सतर्क किया है।
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
- कभी भी किसी के साथ अपनी पर्सनल बैंकिंग डिटेल सांझा न करें।
- अपने खाते के पासवर्ड को लगातार बदलें।
- कभी भी फोन, ईमेल या एसएमएस पर अपनी इंटरनेट बैंकिंग डिटेल किसी को न बताएं।
- कभी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
- एटीएम पिन नंबर और सीवीवी सांझा न करें।
- अपना ओटीपी किसी से शेयर न करें।
- बैंक से संबंधित जानकारी के लिए हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट पर निर्भर रहें।
एसबीआई ने किया सतर्क, लोन के नाम पर खाली हो रहे बैंक खाते
आपके विचार
पाठको की राय