जयपुर । जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को ग्रीष्म ऋतु में निर्बाध पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिये हैं। गोविंदगढ़ पंचायत समिति के धोबलाई में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल एवं रात्रि विश्राम कार्यक्रम का आयोजन हुआ।रात्रि चौपाल कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर फीडबैक भी लिया। इस दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को रास्ता खोलो अभियान के तहत रास्ता खुलवाने, अतिक्रमण हटाने, सीमज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण सहित समस्त प्रकार के राजस्व प्रकरणों के समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने मनरेगा के तहत 35 लाख के विकास कार्यों की स्वीकृत करने के साथ-साथ ही खेल मैदान विकसित करने, पात्र लाभार्थियों को पालनहार सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिये।जिला कलक्टर की अपील पर ग्रामीण भामाशाहों ने राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए 8 कंप्यूटर लगवाने की घोषणा की।
ग्रीष्म ऋतु में निर्बाध पेयजल एवं बिजली आपूर्ति हो सुनिश्चित-कलेक्टर
आपके विचार
पाठको की राय