मुंबई : बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लग गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 190.10 अंक की बढ़त के साथ 25,519.24 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 57.40 अंक की बढ़त के साथ 7,625.95 अंक पर बंद हुआ. उधर रुपया भी
रियल्टी तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार में यह मजबूती आयी. सेबी द्वारा बुनियादी ढांचा तथा रीयल एस्टेट क्षेत्रों के लिये अलग अलग ‘निवेश ट्रस्ट’ तथा उसकी सूचीबद्धता के लिये अंतिम दिशानिर्देश को मंजूरी देने से रियल्टी कंपनियों के शेयरों में तेजी आयी. अमेरिकी बाजार में सप्ताहांत तेजी की खबर से एशियाई तथा यूरोपीय बाजारों से आज मजबूती देखी गयी जिसका घरेलू शेयर बाजारों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा. तीस शेयरों वाला सूचकांक बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान मजबूत बना रहा. अंत में 190.10 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,519.24 अंक पर बंद हुआ.
इससे पहले, पिछले तीन कारोबारी सत्रों में इसमें 579 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी. एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 57.40 अंक या 0.76 प्रतिशत मजबूत होकर 7,625.95 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 7,635.55 से 7,598.60 के दायरे में रहा. वाहन कंपनियों के शेयर चमक में रहे और मुख्य रूप से इन्हीं के कारण बाजार में मजबूती आयी. सेंसेक्स के शेयरों में सबसे लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा रहा जो 6.45 प्रतिशत मजबूत हुआ. इसकी वजह बारिश के बाद ट्रैक्टरों की बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है. टाटा मोटर्स, मारति सुजुकी, हीरो मोटो कार्प तथा बजाज आटो के शेयर भी चमके.
वाहन कंपनियों के शेयरों के अलावा एचडीएफसी, इंफोसिस, एल एंड टी, सेसा स्टरलाइट तथा एक्सिस बैंक में अच्छी तेजी आयी.
रीयल एस्टेट क्षेत्र में कई शेयर लाभ में रहे. अनंत राज, एचडीआईएल, पाश्र्वनाथ, पुरावांकरा, यूनिटेक तथा डीएलएफ में अच्छी मजबूती देखने को मिली. उद्योग जगत और विशेषज्ञों ने आरईआईटी तथा ईनवीआईटी दिशानिर्देशों का स्वागत किया है और कहा है कि इन ट्रस्टों के जरिये विदेशी एवं घरेलू निवेशकों से 15 से 20 अरब डॉलर (एक लाख करोड़ रपये से अधिक) के निवेश प्राप्त करने में मदद मिलेगी. रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा, ‘यूक्रेन तथा पश्चिम एशिया में स्थिति स्थिर होने की उम्मीद में धारणा मजबूत हुई है. सेबी की रीयल एस्टेट तथा बुनियादी ढांचा ट्रस्ट के गठन तथा उसकी सूचीबद्धती की मंजूरी से रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में विशेष रूप से तेजी आयी.
वैश्विक बाजारों में एशियाई शेयर बाजारों में तेजी देखी गयी. इसका कारण पिछले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में तेजी है. चीन, हांगकांग, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया तथा ताइवान के बाजार बढ़त में रहे. यूरोपीय बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में तेजी का रूख रहा.
घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 लाभ में रहे जबकि अन्य नुकसान में रहे. लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी (3.16 प्रतिशत), सेसा स्टरलाइट (2.72 प्रतिशत), इंफोसिस (2.67 प्रतिशत), सेसा स्टरलाइट (2.72 प्रतिशत), इंफोसिस (2.67 प्रतिशत), मारुति सुजुकी (1.77 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (1.51 प्रतिशत) तथा एल एंड टी (1.31 प्रतिशत) शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ गेल इंडिया 4.34 प्रतिशत, डा. रेड्डीज लैब 2.19 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.59 प्रतिशत तथा एचयूएल 0.82 प्रतिशत कमजोर हुआ.
शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 190 अंक चढ़ा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय