मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 30 जून, 2014 को समाप्त कारोबारी वर्ष के लिए केंद्र सरकार को 526.79 अरब रुपये हस्तांतरित करेगा। यह हस्तांतरण सोमवार को होगा। रिजर्व बैंक ने यह जानकारी रविवार को एक बयान जारी कर दी।
रिजर्व बैंक का कारोबारी वर्ष एक जुलाई से शुरू होता है और 30 जून को समाप्त होता है। बयान में कहा गया है कि रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल ने रविवार को एक बैठक में 30 जून, 2014 को समाप्त वर्ष के लिए 526.79 अरब रुपये की अधिशेष राशि केंद्र सरकार के खाते में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
इसके पहले 30 जून, 2013 को समाप्त वर्ष के लिए यह राशि 330.10 अरब रुपये थी। बयान में कहा गया कि अधिशेष राशि का हस्तांतरण सोमवार 11 अगस्त, 2014 को प्रभावी होगा।