नई दिल्ली । देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच टीकाकरण भी गति पकड़ चुका है। दिल्ली में भी जो लोग 45+ हैं, वे कोरोना का टीका लगवाने के पात्र हैं और 1 अप्रैल से इन्हें भी टीका लगाया जा रहा है। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस का टीका लगवाने के लिए लोगों में जागरूकता, उत्सुकता और उत्साह तीनों देखा गया। साथ जो लोग गंभीर रोगों से पीड़ित हैं, वे तो पहले से ही कोरोना टीका लगवाने के पात्र हैं। 45 साल की उम्र वाले टीकाकरण के दायरे में आ गए हैं, ऐसे में दिल्ली में फिलहाल 50 लाख से अधिक की आबादी कोरोना का टीका लगवाने के लिए पात्र है। 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, कोई भी पात्र व्यक्ति टीका लगवाने के लिए कहीं से भी और किसी भी समय रजिस्ट्रेशन करा सकता है। अगर आप भी 45+ हैं यानी आपकी उम्र 45 साल है तो आप कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। दिल्ली में कोरोना टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित होकर भी टीका लगवा सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग कर तय समय पर जाकर भी टीकाकरण करवा सकते हैं। अब तो आप 7 दिन टीका लगवा सकते हैं, इस तरह का आदेश दिल्ली में भी हो गया है। कोरोना वायरस का टीका लगवाने के लिए पात्र व्यक्ति के पास सरकारी और निजी अस्पतालों का विकल्प होगा। 
जहां सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी, वहीं निजी अस्पतालों में इसके लिए 250 रु शुल्क देना होगा। यह केंद्र सरकार की ओर से तय किया गया है। पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेश करा सकता है। एक मोबाइल फोन नंबर से चार लोगों के रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं। इसके लिए सबका फोटो पहचान पत्र नंबर अलग होना चाहिए। कोरोना वैक्सीने के लिए आधार कार्ड/पत्र, मतदाता फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर स्मार्ट कार्ड या फोटो वाले पेंशन कार्ड से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके साथ ही अगर टीकाकरण की तारीख बदलना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर के जरिए लॉग इन करें। इसके बाद ओटीपी दर्ज करें। इसके बाद आपके फोन पर नई तारीख और समय का मैसेज आ जाएगा।