कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने बोस्टन में एक मीटिंग में में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भारत में चुनाव आयोग (ईसी) के साथ “समझौता” किया गया है, उन्होंने आगे कहा कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ है.
अपनी बात को लेकर उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव का हवाला देते हुए, चुनाव पर भी बड़े सवाल उठाए हैं. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के चुनाव में महज 2 घंटे में 65 लाख वोटर्स की वोटर्स लिस्ट में बढ़ोतरी हुई जोकि असंभव था.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने बैठक को संबोधित करते हुए दावा किया कि महाराष्ट्र में कुल लोगों की तुलना में ज्यादा लोगों ने मतदान किया और यह एक फैक्ट है. चुनाव आयोग ने हमें शाम करीब साढ़े पांच बजे एक आंकड़ा दिया और दो घंटे में करीब साढ़े सात बजे तक 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया, जो असंभव है.
उन्होंने आगे कहा, हमारे लिए यह बिल्कुल साफ बात है कि चुनाव आयोग से समझौता किया गया है, सिस्टम में कुछ गड़बड़ है. इससे पहले, चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि वोटर्स लिस्ट में हेरफेर के बारे में राजनीतिक दलों की तरफ से लगाए गए आरोप निराधार थे.
बीजेपी ने उठाए सवाल
राहुल गांधी के इस बयान को लेकर अब बीजेपी ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, राहुल गांधी विदेश जाकर संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं यही उनकी पहचान बन गई है. ये यही दिखाता है कि कुछ लोग पीएम मोदी का विरोध करते-करते भारत के विरोध में उतर आए हैं और वो भी विदेश की धरती पर. पूरी दुनिया भारत की चुनाव आयोग और इसके प्रक्रिया की वाह-वाहई कर रही है और ऐसे समय पर भारत के खिलाफ और भारत की बदनामी की सुपारी लेने का काम राहुल गांधी और उनके इकोसिस्टम ने किया है. जब आप चुनाव जीतो तो चुनाव आयोग ठीक लेकिन जब आप हार जाओ तो चुनाव आयोग पर आरोप लगा दो. ये लोग आपने आपको बचाने के लिए चुनाव आयोग पर निशाना करते हैं.
बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने कहा, लोकतंत्र विरोधी, भारत विरोधी राहुल गांधी जो भारतीय मतदाताओं का विश्वास नहीं जीत सके, उन्होंने विदेशी धरती पर भारतीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. राहुल हमेशा विदेशी धरती पर भारत को बदनाम क्यों करते हैं? जॉर्ज सोरोस का एक एजेंट जो भारतीय राज्य से लड़ रहा है – आज राहुल गांधी का यही इरादा है!