राजस्थान में अब 1 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता को बिजली 15 पैसे सस्ती मिल सकेगी। यह संभव होगा, घर में स्मार्ट मीटर लगने के बाद। राज्य सरकार ने हर घर, दुकान, ऑफिस, फैक्ट्री में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर ली है।
इसके तहत प्रीपेड यानी ‘पहले पैसा फिर बिजली’ का ऑप्शन चुनने पर 15 पैसे प्रति यूनिट बिजली डिस्काउंट मिलेगा। स्मार्ट मीटर को ‘बिजली मित्र’ ऐप से कनेक्ट किया जाएगा। इससे उपभोक्ता अपने मोबाइल पर ही डेली उपभोग और अनुमानित बिल चेक कर सकेंगे।
सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार स्मार्ट मीटर योजना की जल्द औपचारिक शुरुआत करने वाली है।क्या कोई उपभोक्ता लगवाने से इनकार कर सकता है? स्मार्ट मीटर लगाने के क्या ग्राहक को पैसे देने पड़ेंगे? क्या स्मार्ट मीटर से बिजली बिल ज्यादा आएगा?