
जबलपुर। बारिश का आंकड़ा इस बार भले ही औसत के स्तर तक भी न पहुंचा हो मगर शहर के सभी जलस्त्रोत लबालब हैं। यदि वितरण व्यवस्था सावधानी पूर्वक रखी गई तो गर्मियों में जलसंकट की संभावना नहीं के बराबर है। बरगी डेम, परियट, खंदारी में भरपूर पानी मौजूद है। गौरतलब है कि नगर निगम ने अमृत योजना के तहत शहर में १६ नई टंकियों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है और इनसे जलप्रदाय के लिए पाइप लाइन भी कनेक्ट कर ली हैं। इस गर्मी में नई व्यवस्था से जलप्रदाय किया जाना है जो रमनगरा जलशोधन संयंत्र से किया जाएगा। वर्तमान में यहां से ८० एमएलडी पेयजल लिया जा रहा है जो कि बढ़कर १०५ करने की तैयारी है।
कहां-कितना पानी...........
बरगी डेम में १६ मीटर पानी है तो परियट में२० फीट और खंदारी में २४ फीट पानी मौजूद है। इसमें खंदारी जलाशय का पानी रिजर्व केटेगिरी में रखा जाता है जो कि बाकी जलस्त्रोत में पानी खत्म होने की स्थिति में काम आता है। इसी तरह उमरिया नहर से भी नगर निगम २५ एमएलडी पेयजल समय-समय पर लेता है।
गर्मी ने दी दस्तक................
सूरज की तपन बता रही है कि गर्मी ने दस्तक दे दी है। गर्मी में पेयजल की जरूरत के मुताबिक आपूर्ति हर साल जल विभाग के लिए बड़ी चुनौती होती है। इस बार जलस्त्रोतों में भरपूर पानी होने से जल विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि अगस्त तक पानी की कोई दिक्कत नहीं होगी।
कितनी क्षमता, कितना संग्रहण...........
खंदारी जलाशय-डुमना के पास बने इस बांध का अधिकतम जलस्तर १४५४.६७ फीट है,जबकि न्यूनतम क्षमता१४१७.५० फीट है। वर्तमान में इसमें २४फीट पानी है। यहां से सिविल लाइन, गोराबाजार, गोरखपुर क्षेत्र में आपूर्ति की जाती है।
परियट जलाशय- रांझी खमरिया के आगे बने इस जलाशय की अधिकतम क्षमता १३९० फीट है। न्यूनतम क्षमता १३६० फीट है। वर्तमान में यहां पर २० फीट पानी है। अभी तक इसमें से १० फीट पानी ही खर्च हुआ है। यहां से रांझी,
गोकलपुर, शोभापुर, कांचघर, लालमाटी, घमापुर और हनुमानताल क्षेत्र में जलापूर्ति की जाती है।
बरगी डेम-बरगी बांध की अधिकतम क्षमता ४२२.७६ मीटर है। वहीं न्यूनतम क्षमता ४०३ मीटर है। वर्तमान में इसका जलस्तर ४१९.१५ मीटर है। मतलब अभी १६मीटर पानी है। ललपुर के दो और रमनगरा जलशोधन संयंत्र से शहर की ज्यादातर आबादी को यहीं से पानी का प्रदाय किया जाता है।
मुख्य तथ्य...................
२३५ एमएलडी पेयजल प्रतिदिन होती है जलापूर्ति
१७५ एमएलडी केवल ललपुर के २ व रमनगरा प्लांट से प्रदाय
४० एमएलडी परियट से जलप्रदाय रांझी जलशोधन संयंत्र से
२० एमएलडी खंदारी से जलप्रदाय,भोंगाद्वार संयंत्र से