बेटा पैदा नहीं होने पर घर से निकाला:महिला की दो बेटी, सास बोली- तुम बेटा पैदा नहीं कर सकती तो किसी काम की नहीं, रहना है तो हर माह 10 हजार रुपए दो

महिला पहले SP ऑफिस पहुंची और उसके बाद हजीरा थाना, इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है, आरोपी अभी नहीं पकड़े गए हैं।
पति बचाने आता है तो उसे भी घर से निकालने की धमकी दी जाती है
पुलिस ने महिला के सास, ससुर व जेठ पर की FIR

एक नौकरीपेशा महिला को उसके सुसराल वालों ने घर से निकाल दिया है। महिला के दो बेटियां हैं, लेकिन सास का कहना है कि तू बेटा पैदा नहीं कर सकती, इसलिए उनके किसी काम की नहीं है। वह अपने बेटे की दूसरी शादी करेगी। अगर घर में रहना है तो हर महीने 10 हजार रुपए देने होंगे। घटना शहर के हजीरा बिरला नगर की है। महिला ने मामले की शिकायत हजीरा थाना में की है। हजीरा पुलिस ने महिला की सास, ससुर व जेठ पर FIR दर्ज कर ली है।

हजीरा थाना क्षेत्र के बिरला नगर निवासी 38 वर्षीय सुमन लता पत्नी सतीश की राधौगढ़ गुना में शिक्षा विभाग में नौकरी करती हैं। उनकी शादी 8 साल पहले सतीश के साथ हुई थी। शादी के बाद पति से उसने दो बेटियों को जन्म दिया। बेटियों को जन्म देने के साथ ही उसकी सास सुशीला, ससुर गोविंद व जेठ धर्मेन्द्र वर्मा उसे परेशान करने लगे। सास बार-बार कमेंट करती है कि तू बेटा को जन्म नहीं दे सकती, इसलिए वह अपने बेटे की दूसरी शादी करना चाहते हैं। कई बार ससुरालवाले मारपीट करते हैं। पति बचाता है तो उसे भी घर से निकालने की धमकी देते हैं।

गहने उतरवाए और बाहर निकाल दिया

अभी कुछ दिन पहले महिला से सारे गहने उतरवा लिए और उसे घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला अपनी बेटियों को लेकर मायके पहुंची और वहां से हजीरा थाना आकर मामले की शिकायत की। इस पर पुलिस ने सास-ससुर व जेठ पर मामला दर्ज कर लिया है।

10 हजार रुपए महीना खर्चा मांगती हैं

महिला ने पुलिस को यह भी शिकायत की है कि उसकी सास उससे कहती है कि तुम नौकरी करती हो। बेटे को जन्म दो या फिर 10 हजार रुपए महीने का खर्च। तभी इस घर में रह सकेगी। रुपए नहीं देने पर घर से निकाल दिया।