डीएमआईसी की तर्ज पर बनने वाले इस कॉरिडोर का इंदौर में पहला भाग होगा एयरपोर्ट से लेकर एनएच 59 तक, दूसरा भाग होगा एनएच 59 से राऊ-पीथमपुर औद्योगिक रोड तक और तीसरा भाग होगा राऊ-पीथमपुर स्थित गेल के सब स्टेशन तक, जहां से पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र प्रारंभ होता है। लगभग 900 हेक्टेयर के विशाल क्षेत्रफल में फैले हुए इस कॉरिडोर में प्रदूषण मुक्त इंजीनियरिंग औद्योगिक इकाइयां होंगी। वेयर हाउस, लॉजिस्टिक पार्क, व्यापार तथा पर्यटन को बढ़ावा देने वाले बड़े क्षेत्र होंगे। संपूर्ण सुविधाओं से युक्त रहवासी टाउनशिप होंगी एवं आईटी सर्विस सेक्टर से जुड़े संस्थान होंगे।
इंदौर के विकास की नई तस्वीर बनेगा इकोनॉमिक कॉरिडोर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय