व्यापमं परीक्षाओं में गड़बड़ी के मामले में गिरफ्तार खनन कारोबारी सुधीर शर्मा को एसटीएफ ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उन्हें 30 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एसटीएफ ने उन्हें सिपाही भर्ती परीक्षा-2012 में हुई गड़बड़ी के मामले में आरोपी बनाया है।
उन पर सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों को पास कराने का भी आरोप है। अभी एसटीएफ ने उन्हें इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया है। शुक्रवार की रात सुधीर ने हवालात के बाहर बेंच पर गुजारी।
सूत्रों का कहना है कि सिपाही भर्ती परीक्षा में छह और एसआई परीक्षा में चार उम्मीदवारों को सुधीर ने पास कराया था। हालांकि इसके लिए एसटीएफ प्रमाण जुटा रही है। इससे पहले दो बार एसटीएफ को दिए बयान में सुधीर ने बताया था कि वह महिंद्रा और त्रिवेदी को नहीं जानता। लेकिन, कॉल डिटेल्स में पता चला है कि उसकी इन दोनों से लगातार बात होती थी।