
चेंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में महानगर के व्यापारिक संगठन वैट रिटर्न में किए गए संशोधन के विरोध में सोमवार को इंदरगंज चौराहे पर दोपहर 12 से 2 बजे तक धरना देंगे। इसके बाद व्यापारी तीन दिन तक राज्य शासन के फैसले का इंतजार करेंगे। समस्या का समाधान नहीं होने पर एक अगस्त के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। यह निर्णय शनिवार को चेंबर भवन में आयोजित व्यापारियों कर सलाहकारों की बैठक में लिया गया।
वाणिज्यिक कर विभाग ने टैक्स रिटर्न का नया प्रारूप लागू किया है। इसमें व्यापारी को हर लेन-देन की पूरी जानकारी देना होगी। टैक्स रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया कठिन होने से व्यापारियों की परेशानी बढ़ने लगी है। कर सलाहकार संघ के अध्यक्ष जेसी गर्ग ने कहा कि वाणिज्यिक कर विभाग के नए नियमों के तहत छोटे व्यापारियों को ई- रिटर्न भरना पड़ेगा। इस व्यवस्था में व्यापारी को पांच हजार रुपए का टैक्स भरने के लिए कंप्यूटर, प्रिंटर, स्केनर एक नया कर्मचारी लगाना पड़ेगा। चेंबर के मानसेवी सचिव भूपेंद्र जैन उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि संशोधित वैट विवरणी से व्यापारियों को खासी परेशानी होगी। चेंबर के अध्यक्ष विष्णु गर्ग ने कहा कि व्यापारियों को टैक्स रिटर्न का विरोध करना चाहिए। कलेक्टर को ज्ञापन देने से समस्या का समाधान नहीं होगा। बैठक में कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र बापना, रमेशबाबू गुप्ता, गजेंद्र अस्थाना, अजयकुमार मेहता, मनीष बांदिल, जेसी गर्ग अनिल अग्रवाल, महेशकुमार जैन आदि मौजूद थे।