जबलपुर। रेलवे में पैसेंजर अक्सर खाने की सुविधा और क्वालिटी पर सवाल खड़े करते रहे हैं, इसके बाद भी इसमें सुधार नहीं हुआ। इस बार रेलवे ने आईआरसीटीसी की मदद से ट्रेन में खाने की सुविधा को पूरी तरह से बदल दिया है।

ट्रेन रवाना होने के दो घंटे पहले पैसेंजर पंसदीदा भोजन का आर्डर दे सकता है। अभी तक ट्रेन रवाना होने के बाद यह सुविधा मिलती थी। इतना ही नहीं सफर के दौरान आप को ब्रांडेंड कंपनी के पिज्जा, बर्गर, चिकन से लेकर स्टेट फूड और फ्यूजन फूड मिलेगा।

खास ऐप किया लांच

ई कैटरिंग की सुविधा पहले से है। इसमें नयापन लाने के लिए यह बदलाव किए गए है। इसके लिए खास तौर पर आईआरसीटीसी ने एफ फूड ऑन ट्रैक भी लांच किया है। इसकी मदद से आप ट्रेन की टिकट लेने से लेकर ट्रेन रवाना होने के दो घंटे पहले तक अपने भोजन का आर्डर दे सकते हैं। इस एप को अभी एंड्राइड से डाउन लोड किया जा सकता है। जल्द ही इसे विंडो और एप्पल से भी डाउनलोड किया जा सकेगा।

देशभर के 45 स्टेशनों पर सुविधा

इस सुविधा से पहले चरण में देशभर के प्रमुख 45 स्टेशनों को जोड़ा गया है। इन स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों में फूड ऑन ट्रैक की सुविधा दी जाएगी। इनमें महानगर के स्टेशन से लेकर टूरिस्ट स्टेशन तक शामिल किए गए है। मध्यप्रदेश में यह सुविधा भोपाल और ग्वालियर स्टेशन पर होगी। इसके अलावा वाराणसी, झांसी, जयपुर, अहमदाबाद,नागपुर, पुणे, झांसी, सूरत, बडौंदरा, मुम्बई और दिल्ली जैसे प्रमुख स्टेशन भी शामिल हैं।

ऐप पर ऐसे दें आर्डर

- फूड ऑन ट्रैक एप पर जाकर आप को अपनी यात्रा की जानकारी और पीएनआर नंबर बताना होगा

- यहा आप अपनी पसंदीदा फूड के विकल्प पर जाकर उसे चुन सकते हैं।

- इससे चुनने के बाद आप खान का आर्डर और संबंधित स्टेशन की जानकारी देंगे।

- जैसे ही खाने का आर्डर आप के पास आएगा। इसमें ऑनलाइन पेमेंट और कैश ऑन डिलेवरी की भी सुविधा होगी

इनसे भी दे सकते हैं आर्डर

-आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ई कैटरिंग सुविधा में जाकर आर्डर दे सकते हैं

- 0120-2383892-99 पर फोन कर, टोल फ्री नंबर 1800-1034-139 पर भी आर्डर दें

- इसके अलावा पीएनआर और सीट नंबर का ब्यौरा देते हुए 139 पर एसएमएस करें

सुविधा में और खास

- पैसेंजर, ट्रेन रवाना होने के दो घंटे पहले पसंदीदा फूड का आर्डर दे सकता है

- आईआरसीटीसी के ट्रोल फ्री नंबर और वेबसाइट की मदद से आर्डर देने की सुविधा है

- जल्द ही वह फूड ऑन ट्रैक एप भी लांच करेगी, जिससे आर्डर देना और आसान होगा।

- अभी यह सुविधा फूटपांडा के साथ मिलकर शुरू की गई है