बिहार के पूर्णिया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मिलने के बहाने बुलाया और हत्या करा दी. वहीं युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच कर रही है. आधी रात को प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने गया था.

जानकारी के मुताबिक, पूर्णिया में 31 मार्च को 18 साल के युवक अंकित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से सनसनी फैल गई. युवक की हत्या कर शव को खुटहरी चौके से पिपरा रोड स्थित लहसुन के खेत में फेंक दिया गया था. वहीं लहूलुहान हालत में युवक का शव पुलिस ने लहसुन के खेत से बरामद किया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

युवक का खेत में मिला शव

पुलिस ने शव के आधार पर मृतक युवक अंकित की प्रेमिका और उसके भाई और एक पड़ोस के युवक से कई घंटे पूछताछ करने के बाद तीनों के जेल भेज दिया है. पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या प्रेमिका के घर पर की गई है और शव को खेत में फेंका गया है. पुलिस हत्या के मामले में जांच कर गुत्थी को सुलझाने में जुटी है. वहीं प्रेमिका निशा के कहने पर ही युवक की हत्या किए जाने के बात सामने आ रही है.

पुलिस जांच में जुटी

वहीं एसडीपीओ ने बताया कि मृतक की प्रेमिका ने पूछताछ में बताया कि 31 मार्च की रात को 11 बजे अंकित हमारे घर आया था. प्रेमिका ने कहा कि उसने खिड़की से फांसी लटकाई थी. पुलिस के मुताबिक, खिड़की जमीन से करीब 8 फीट ऊंची है, और मृतक की लंबाई 4 फिट 5 इंट है. जिससे ये साफ होता है कि मृतक किसी भी तरह खुद से फांसी नहीं लगा सकता है. उन्होंने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत युवक की हत्या की गई है.

प्रेमिका ने सुनाई झूठी कहानी

वहीं प्रेमिका ने जिस तरह से पुलिस को बताया है उसे पुलिस मनगढंत कहानी मान रही है. प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि जब रात में अंकित उसके घर आया तो साथ भागने की बात करने लगा. और उसने कहा था कि अगर नहीं भागोगी तो फांसी लगा लूंगा. उसके बाद मैं बाथरूम चली और वापस आई तो देखा की फांसी के फंदे से लटका हुआ था. उसके दोस्तों को फोन कर अपने घर बुलाया. उसका एक दोस्त घर पर आया और इसके बाद भाई को जगाया. दोनों भाई और सुमन की मदद से शव को कुछ दूर खेत में फेंक दिया.