मुंबई। खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में शुक्रवार को तेज गिरावट देखने को मिली है। गिरावट में सेंसेक्स 25,540.73 तक फिसला, तो निफ्टी ने 7,730.9 तक गोता लगाया। लेकिन बाद में निचले स्तरों से बाजार में थोड़ी सी रिकवरी दिखी। खासकर बैंक निफ्टी में आई रिकवरी ने बाजार को बड़ी गिरावट की ओर जाने से रोक लिया। दिनभर गिरावट के इस माहौल सेंसेक्स 25,600 के करीब और निफ्टी 7,750 के आसपास झूमता रहा। अंत में सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1 फीसदी तक की गिरकर बंद हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज बिकवाली हावी रही। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी गिरकर 12,886 के स्तर पर बंद हुआ है। दिन के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 12,820 के नीचे तक फिसला था। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी गिरकर 11,125 के स्तर पर बंद हुआ है। दिन के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 11,085 तक फिसला था।

सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद

मेटल और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स को छोड़ बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। बीएसई के मेटल इंडेक्स में 0.7 फीसदी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि कैपिटल गुड्स, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी है। बीएसई के कैपिटल गुड्स, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी इंडेक्स में 2-1.3 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 16,930 के आसपास बंद हुआ है। दिन के कारोबार में बैंक निफ्टी 16,741.8 तक फिसला था।

बीएसई 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 256.4 अंक यानि 1 फीसदी की गिरावट के साथ 25,610 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 66.2 अंक यानि करीब 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,762.25 के स्तर पर बंद हुआ है।

दिग्गज शेयरों में केर्न इंडिया

आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में केर्न इंडिया, वेदांता, सिप्ला, जी एंटरटेनमेंट, हिंडाल्को और बजाज ऑटो सबसे ज्यादा 5.5-3 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि कोल इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, पीएनबी, बीपीसीएल, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज, एक्सिस बैंक और गेल जैसे दिग्गज शेयर 2.9-0.8 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में इरोस इंटरनेशनल, एबीजी शिपयार्ड, वेस्टलाइफ डेवलपमेंट, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल और रिलैक्स फूटवियर सबसे ज्यादा 10-5.8 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में ओजस एसेट, राम मिनरल्स, एचबीएल पावर, श्रेनुज एंड कंपनी और यूबी होल्डिंग्स सबसे ज्यादा 10.5-7.4 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं।

पूरे हफ्ते में कैसी रही बाजार, शेयरों की चाल

इस हफ्ते निफ्टी में 2.4 फीसदी और सेंसेक्स में 2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी गिरा है। निफ्टी मीडिया इंडेक्स 2.7 फीसदी, बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स 2.5 फीसदी, निफ्टी फार्मा इंडेक्स 4.8 फीसदी, बीएसई रियल्टी इंडेक्स 3.8 फीसदी, बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3.6 फीसदी, निफ्टी आईटी इंडेक्स 3.3 फीसदी, निफ्टी इंफ्रा इंडेक्स 3.2 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1.7 फीसदी और बीएसई पावर इंडेक्स 1.6 फीसदी तक गिरे हैं। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1 फीसदी टूटा है, लेकिन निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.4 फीसदी तक बढ़ा है।

इस हफ्ते दिग्गज शेयरों में केर्न इंडिया 13.3 फीसदी, ओएनजीसी 9 फीसदी, अंबुजा सीमेंट 8.2 फीसदी, सन फार्मा 8 फीसदी, बीएचईएल 7 फीसदी, डॉ रेड्डीज 6.6 फीसदी, आइडिया 6.6 फीसदी, अदानी पोर्ट्स 6.2 फीसदी, सिप्ला 6.1 फीसदी और वेदांता 4.1 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि इस हफ्ते दिग्गज शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा 4.3 फीसदी, एक्सिस बैंक 4.3 फीसदी, पीएनबी 3 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 2 फीसदी तक बढ़े हैं।

इस हफ्ते मिडकैप शेयरों में एम्पी डिस्टिलरीज 36 फीसदी, ट्राइडेंट 26 फीसदी, फ्यूचर कंज्यूमर 24 फीसदी, जी मीडिया 21 फीसदी, कोपरण 19 फीसदी, एस्सार ऑयल 17 फीसदी, हैथवे केबल 17 फीसदी, रैडिको खेतान 17 फीसदी, फर्स्टसोर्स 15 फीसदी और एचसीएल इंफो 12 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल 14 फीसदी, आईडीएफसी बैंक 10 फीसदी, इरोस इंटरनेशनल 14 फीसदी और एबीजी शिपयार्ड 11 फीसदी तक टूटे हैं।