जयपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर जिले के शिकारपुरा धाम में श्री राजेश्वर भगवान के 143 वें प्राकट्य उत्सव के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने श्री राजेश्वर भगवान की पूजा अर्चना कर प्रदेश में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना की। कार्यक्रम में शिकारपुरा धाम के महंत श्री दयाराम महाराज का पावन सानिध्य श्रद्धालुओं को मिला।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि राम नवमी एवं श्री राजेश्वर भगवान का प्राकट्य उत्सव केवल सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि श्रद्धा, आस्था और हमारे सनातन मूल्यों का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने कहा भगवान श्री राम न केवल धर्म और मर्यादा के प्रतीक हैं, बल्कि वे समाज को सत्य, करुणा और धर्मपरायणता की प्रेरणा भी देते हैं। 

श्री पटेल ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदान करने वाला व्यक्ति महादानी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर के माध्यम से युवाओं ने समाज को सकारात्मक संदेश दिया है कि रक्त की एक-एक बूंद मानव जीवन के लिए अनमोल है। रक्तदान न केवल नया जीवन देता है बल्कि सामाजिक संबंधों में मधुरता आती है। उन्होंने कहा आपका रक्त किसी की शिराओं में जिंदगी बनकर दौड़ेगा और हम सभी अधिकाधिक रक्तदान कर लाखों लोगों के जीवन को बचा सकते है।

कार्यक्रम में शिकारपुरा सरपंच श्री ओमप्रकाश, श्री राजाराम जागृति मंच प्रदेशाध्यक्ष एवं सरपंच श्री भरत पटेल,श्री सवाराम आहोर, श्री मानाराम पटेल, प्रो खरताराम पटेल, श्री पुखराज पटेल, शिकारपुरा ट्रस्ट के सचिव श्री हेमाराम सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।