नई दिल्लीः स्मार्टफोन पर इंटरनैट उपयोग करने के बढते चलन से वर्ष 2017 तक देश में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढकर 50 करोड़ के पार पहुंच जाएगी।
 
आईएएमएआई और केपीएमजी द्वारा आज जारी एक संयुक्त रिपोर्ट में यह अनुमान जताते हुये कहा गया है कि जून 2015 तक भारत में इंटरनैट उपभोक्ताओं की संख्या 35 करोड़ थी जिसके वर्ष 2017 तक बढकर 50 करोड के पार पहुँचने की उम्मीद है।  
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में 2जी का उपयोग करने वालों की संख्या में कमी आयेगी और वे तीसरी पीढी की दूरसंचार सेवा थ्री-जी का उपयोग करेंगे। देश में थ्री-जी के उपभोक्ताओं की संख्या बढऩे का हवाला देते हुए कहा गया है कि वर्ष 2013-17 के दौरान 61.3 फीसदी वार्षिक वृद्धि का अनुमान है। इसके अनुसार, वर्ष 2014 तक देश में थ्री-जी के ग्राहकों की संख्या करीब 8.20 करोड़ थी जिसके वर्ष 2017 तक बढकर 28.40 करोड़ पर पहुंचने का अनुमान है।
 
यह भी कहा गया है कि अब इंटरनैट के ग्राहकों की संख्या में होने वाली वृद्धि मूलत: ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों में होगी। महानगरों में इसकी संख्या में कोई विशेष बढोतरी नहीं होगी। लेकिन, थ्री-जी और 4-जी की वजह से महानगरों में भी कुछ वृद्धि देखने को मिल सकती है। किफायती स्मार्टफोन के बल पर इंटरनैट के ग्राहकों की संख्या में यह वृद्धि होगी।