जयपुर : ललित मोदी विवाद में घिरीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पंजाब के आनन्दपुर साहिब का आज का अपना दौरा रद्द कर दिया।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि चिकित्सकों के परामर्श पर पीठ की दर्द की वजह से राजे ने आनदंपुर साहिब जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। चिकित्सकों ने राजे को आराम करने की सलाह दी है।
गौरतलब है कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वसुंधरा को आनन्दपुर साहिब की स्थापना के 350 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित समारोह में शामिल होना था। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शिरकत करने वाले हैं।
पंजाब में मिलना था वसुंधरा को शाह-राजनाथ से
सूत्रों के अनुसार पार्टी का मानना है कि सुषमा स्वराज से ज्यादा गंभीर मामला वसुंधरा राजे का है। वंसुधरा राजे व ललित मोदी के रिश्तों को लेकर सरकार व संगठन के शीर्ष नेतृत्व को भी पूरी जानकारी नहीं है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि वसुंधरा राजे से राजस्थान की सरकार पर संकट आ सकता है।
वसुंधरा राजे ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात कर अपनी सफाई दी है, लेकिन पार्टी इसे उनके बचाव में खुलकर खड़े होने के लिए पर्याप्त नहीं मान रही है। सूत्रों के अनुसार शाह ने वसुंधरा राजे को दिल्ली आकर सारा मामला रखने को कहा है।
शाह और वसुंधरा राजे के बीच पंजाब के आनंदपुर साहिब में मुलाकात होनी थी। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंच रहे हैं।
वसुंधरा ने रद्द किया पंजाब दौरा, अमित शाह और राजनाथ से आज नहीं मिलेंगी
आपके विचार
पाठको की राय