इंदौर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस के अवसर पर 6 अप्रैल को इंदौर जिला मुख्यालय सहित सभी कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा फहराया जाएगा। साथ ही कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर हैशटैग #BJP4vikshitbharat के साथ सेल्फी पोस्ट करें। इस दिन कार्यालयों में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी और मिठाइयां बांटी जाएंगी। स्थापना दिवस पर विशेष आयोजन: भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने शनिवार 4 मार्च को जावरा कंपाउंड स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान इस कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 6 और 7 अप्रैल को पार्टी के प्राथमिक सदस्यों के साथ संभाग स्तर पर स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसके बाद 8 और 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी सक्रिय सदस्य और कार्यकर्ता भाग लेंगे।
सम्मेलन में तीन मुख्य विषयों पर चर्चा होगी
- भाजपा की चुनावी सफलता और संगठनात्मक विस्तार
- भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया बदलाव
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत की विकास यात्रा
बूथ स्तर पर जाएंगे भाजपा नेता
भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए विशेष आयोजनों के अलावा पार्टी नेता 7 से 13 अप्रैल के बीच बूथों पर जाएंगे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे तथा समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।
आगामी गतिविधियां
13 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं की सफाई और परिसर को सजाने के साथ दीपोत्सव मनाया जाएगा। वहीं, 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और मिठाई बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सभी मंडलों की बैठकें संपन्न
सुमित मिश्रा ने यह भी बताया कि कार्यक्रमों के संबंध में सभी 34 मंडलों की बैठकें सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं। इसके साथ ही 5 अप्रैल तक सभी 340 शक्ति केंद्रों पर बैठकें भी पूरी कर ली जाएंगी। इस बार भाजपा के स्थापना दिवस पर इंदौर में कई बड़े आयोजन किए जा रहे हैं, जिससे कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा