बड़वानी मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री विद्युत राहत योजना के अंतर्गत जरुरतमंदों के कोरोना काल के दौरान के बिजली बिल माफ किये गए हैं। इसके तहत बड़वानी जिले में 1 लाख 66 हजार लाभार्थियों के करीब 38 करोड़ 76 लाख 14 हजार रुपये माफ किये गए। अब कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बड़वानी विधायक व प्रदेश के पशु पालन मंत्री की पत्नी एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कोकिला पटेल को भी सरकार ने इस योजना के तहत राहत दी है। कांग्रेस नेता राजेन्द्र मंडलोई ने बताया की पहले एक लिस्ट जारी हुई जिसमें कोकिला प्रेम सिंह पटेल के नाम का उल्लेख है। जिसमें उनकी होटल किंग का 67 हजार से ज्यादा का बिल माफ किया गया है। इस मामले में मीडिया ने जब एमपीईबी के एई के एस मालवीय से बात की तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वही भाजपा जिला अध्यक्ष ओम सोनी ने पूरे मामले में कांग्रेस से ही सवाल कर दिया की जब कोरोना था तब कांग्रेस कहा करती थी बिल माफ करने के लिए। लेकिन जब कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता कर पोल खोली तो तत्काल सूची से नाम हटाकर नम्बर 6 पर कोकिला की जगह खेतिया के व्यक्ति का नाम जोड़ दिया गया। राजेन्द्र मंडलोई ने कहा की भाजपा सरकार ने ज्यादातर भाजपाइयों को ही राहत दी गई है। कांग्रेस कार्यकर्ता जिन-जिन के बिल माफ हुए हैं उनके घर जाकर हकीकत से लोगो को रूबरू करवाने का काम करेंगे।
मध्य प्रदेश में शिवराज के मंत्री की पत्नी का बिजली बिल हुआ माफ, कांग्रेस का सरकार पर आरोप
आपके विचार
पाठको की राय