भारतीय रेलवे ने 20 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें 20 अप्रैल से चलाई जाएंगी, जो कि लखनऊ होकर गुजरेंगी. ये ट्रेनें बिहार, दिल्ली, चंडीगढ़ पंजाब और वैष्णो देवी भी जाएंगी. उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेन 04604/03 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी विशेष 20 अप्रैल से छह जुलाई तक प्रत्येक रविवार को चलेगी.
श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम 6:15 बजे चलेगी और अगले दिन शाम सात बजे वाराणसी पहुंचेगी. ट्रेन चारबाग स्टेशन पर दोपहर 12:25 पहुंचेगी. ट्रेन 04603 वाराणसी से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के लिए 22 अप्रैल से आठ जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी. यह वाराणसी से सुबह 05:00 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06:00 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. यह चारबाग सुबह 10:20 आएगी.
विशेष ट्रेन 04206 वाराणसी से चंडीगढ़ के लिए चलेगी, यह 19 अप्रैल से पांच जुलाई तक हर शनिवार को वाराणसी से दोपहर 14:50 बजे चलकर लखनऊ जंक्शन पर बजे आएगी. रात 20:20 ट्रेन बजे आएगी. ट्रेन 04205 चंडीगढ़ से वाराणसी के लिए 20 अप्रैल से छह जुलाई तक प्रत्येक रविवार को चंडीगढ़ से सुबह 09:30 बजे चलाई जाएगी. यह ट्रेन रात 08:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
ट्रेन 04018 आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए प्रत्येक बृहस्पतिवार को 24 अप्रैल से 29 मई तक चलेगी. यह आनंद विहार से सुबह 09:00 बजे चलेगी. ट्रेन शाम 17:35 बजे लखनऊ पहुंचेगी. ट्रेन 04017 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए हर शुक्रवार को 25 अप्रैल से 30 मई तक चलेगी. यह शाम 18:30 बजे लखनऊ आएगी.
आनंद विहार से बरौनी
ट्रेन 04020 आनंद विहार टर्मिनल से बरौनी के लिए अप्रैल में 20 व 27 तारीख और मई में 4, 11, 18 व 25 तारीख को, जून में 1, 8, 15, 22, 29 और जुलाई में छह तारीख को चलाई जाएगी. ट्रेन देर रात 03:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. ट्रेन 04019 बरौनी से आनंद विहार टर्मिनल के लिए अप्रैल में 21, 28 तारीख को, मई में 5. 12. 19 व 26 को तथा जून में 2, 9, 16, 23, 30 और सात जुलाई को बलाई जाएगी. यह लखनऊ सुबह 09:15 बजे आएगी.
लखनऊ से छपरा
ट्रेन 02270/02269: लखनऊ-छपरा-लखनऊ वंदे भारत विशेष 27 अप्रैल से 11 जुलाई तक हर मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलाई जाएंगी. ट्रेन 02270 लखनऊ जं. से दोपहर 02:15 बजे चलेगी. ट्रेन 02269 लखनऊ जंक्शन पर सुबह 06:30 बजे पहुंचेगी.
लखनऊ से दिल्ली
स्पेशल ट्रेन 04207/04208 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ 21 अप्रैल से सात जुलाई तक हर सोमवार को लखनऊ व नई दिल्ली से चलेगी. ट्रेन 04207 लखनऊ से सुबह 08:05 बजे प्रस्थान करेगी. 04208 ट्रेन लखनऊ जं. सुबह 06:35 बजे पहुंचेगी.