लखनऊ। गाजियाबाद की लोनी की कालोनी में घर में अकेली पाकर मासूम बच्ची के साथ एक बुजुर्ग ने दुष्कर्म किया। बच्ची का रोना सुनकर मौके पर पड़ोसियों को जुटता देखकर आरोपी फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने मौके पर जमकर नारेबाजी की। लोगों के आक्रोश के बाद रात में पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।
पीड़ित बच्ची अपनी मां और बड़ी बहन के साथ रहती है। कल उसकी बहन और मां काम पर गई थीं। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला बुजुर्ग सैद मोहम्मद [65] ने बच्ची को अकेला पाकर उससे दुष्कर्म किया। बच्ची की चीख सुनने के बाद मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने घटना की सूचना उसकी मां को दी। जिसके बाद पीड़ित को लेकर उसकी मां लोनी थाने में पहुंची। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कालोनी में सैकड़ों लोगों ने जमकर नारेबाजी की। पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझने की कोशिश की, लेकिन गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। थाना प्रभारी गोरखनाथ यादव ने मौके पर पहुंचकर अन्य पुलिस थानों से फोर्स भी बुला लिया। बाद में आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस बीच, रात करीब सवा नौ बजे बस स्टैंड नंबर दो के समीप पुलिस ने शैद मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया।