जेनेवा : खुशहाल देशों के वैश्विक सूचकांक में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं है और वह 158 देशों की इस सूची में 117वें स्थान पर आया है। इस सूचकांक में प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद, जीवन प्रत्याशा, अपनी पसंद की जिंदगी जीने के लिए सामाजिक सहारा और आजादी को खुशी के संकेतकों के रूप में इस्तेमाल किया गया है।
दुनिया में स्विट्जरलैंड को सबसे खुश देश बताया गया है जो टिकाऊ विकास हल नैटवर्क (एस.डी.एस.एन.) द्वारा प्रकाशित 2015 की विश्व खुशी रिपोर्ट में पहले नंबर पर आया है। टॉप 5 देशों में आईसलैंड, डेनमार्क, नॉर्वे और कनाडा शामिल हैं। भारत 117वें स्थान पर है और वह पाकिस्तान (81), फिलस्तीन (108), बंगलादेश (109), यूक्रेन (111) और ईराक (112) जैसे देशों से भी पीछे है। इस सूची में अमरीका 16वें, ब्रिटेन 21वें, सिंगापुर 24वें, सऊदी अरब 35वें, जापान 46वें और चीन 84वें स्थान पर हैं।