बगदाद: ईराक और सीरिया में कत्लेआम मचाने वाले इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन आई.एस. का मुखिया अबु बक्र अल बगदादी के अमरीकी हमलों में बुरी तरह घायल होने की खबर है। यह खुलासा ब्रिटिश अखबार गार्डियन ने किया है।
ईराक में आतंकी संगठन से जुड़े एक सूत्र ने गार्डियन को बताया कि 18 मार्च को निन्वेह प्रांत के अल-बाज में हुए अमरीकी नेतृत्व वाले हवाई हमले में बगदादी बुरी तरह घायल हो गया। यह जगह सीरियाई बॉर्डर के नजदीक है। बगदादी के जख्म जानलेवा थे लेकिन धीरे-धीरे उसकी सेहत में सुधार हो रहा है। हालांकि, वह संगठन के डेली ऑपरेशन में हिस्सा नहीं ले रहा है।
गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, बगदादी के घायल होने के बाद आई.एस. लीडर्स को उसकी मौत की आशंका थी, इसलिए उन्होंने इमरजैंसी मीटिंग कर नया सरगना चुने जाने पर चर्चा भी की थी।
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर और दिसंबर में भी बगदादी के हवाई हमले में घायल होने और मारे जाने की खबरें आई थीं, हालांकि इनकी पुष्टि नहीं हो सकी थी।
कहा जा रहा है कि मोसुल से 200 मील दूर पश्चिम में स्थित अल-बाज में बगदादी अपना ज्यादातर समय बिता रहा है। संगठन से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "उसने इस जगह को इसलिए चुना, क्योंकि वह जानता है कि अमरीकी सेना की पहुंच वहां तक नहीं है।"