नई दिल्ली । ट्रेनों की समय-सारिणी को लेकर रेल प्रशासन काफी गंभीर है। इसमें भी उन लोकल ट्रेनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिनके विलंब होकर चलने के कारण यात्री ज्यादा हंगामा करते हैं। रेल प्रशासन इन ट्रेनों को संवेदनशील मानते हुए इन्हें समय पर चलाने की कोशिश कर रहा है। रेलवे प्रशासन के अनुसार, इनकी समय सारिणी में सुधार हो रहा है। आने वाले दिनों में इसमें और सुधार होने की संभावना है।
लंबी दूरी की कई ट्रेनों के साथ ही लोकल ट्रेन भी अक्सर देरी से चलती हैं। इससे रेल यात्रियों को काफी दिक्कत होती है। सबसे ज्यादा परेशानी दैनिक यात्रियों को होती है, क्योंकि ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण न तो वे समय पर दफ्तर पहुंचते हैं और न वापस घर। इससे उनमें नाराजगी भी बढ़ती है। कई बार तो वे रेलवे स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन कर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित कर देते हैं। पिछले महीने पुरानी दिल्ली स्टेशन पर भी यात्रियों ने लगभग चार घंटे तक रेल परिचालन बाधित रखा था। इसलिए दिल्ली रेल मंडल रेल यात्रियों की परेशानी दूर करने में जुटा हुआ है।
65 ट्रेनें संवेदनशील श्रेणी में
दिल्ली मंडल के पास 537 ट्रेनें हैं। इसमें 65 ट्रेनों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, क्योंकि ये अक्सर विलंब से चलती हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, संवेदनशील ट्रेनों की समयबद्धता (पंक्चुअलिटी) 90 फीसद तक हो गई है। सबसे ज्यादा दिक्कत उन ट्रेनों को लेकर हो रही है जो दूसरे मंडल से देरी से आती हैं। हालांकि, कोशिश होती है कि इन्हें और विलंब नहीं होने दिया जाए।
ज्यादातर लोकल ट्रेने हैं संवेदनशील श्रेणी में
सुबह और शाम के समय चलने वाली ज्यादातर लोकल ट्रेनें संवेदनशील श्रेणी में रखी गई हैं, क्योंकि इन ट्रेनों से दैनिक यात्री दफ्तर व घर पहुंचते हैं। इस स्थिति में इनके विलंब से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है। तड़के तीन बजे से दोपहर 11.30 तक चलने वाली 32 तथा शाम 5.30 बजे से रात साढ़े दस बजे तक चलने वाली 18 लोकल ट्रेनें संवेदनशील हैं। वहीं दोपहर में चलने वाली 15 ट्रेनें भी इस श्रेणी में रखी गई हैं।
ट्रेनों की समय-सारिणी में सुधार की कोशिश
दिल्ली मंडल की सीमा में चलने वाली ट्रेनों की समय-सारिणी में सुधार के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन ट्रेनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जो अक्सर लेट चलती हैं और इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
-अनुराग सचान, दिल्ली के डीआरएम।
शाम को चलने वाली संवेदनशील ट्रेनें
' रेवाड़ी-गुड़गांव- दिल्ली' पानीपत-सब्जीमंडी-नई दिल्ली -गाजियाबाद, निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-गुड़गांव-रेवाड़ी, पुरानी दिल्ली-सब्जीमंडी-पानीपत, निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज- नई दिल्ली -शकूरबस्ती- रोहतक, नई दिल्ली- तिलक ब्रिज- गाजियाबाद, नई दिल्ली -निजामुद्दीन-पलवल, निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज- नई दिल्ली-पुरानी दिल्ली- शाहदरा-गाजियाबाद, नई दिल्ली- निजामुद्दीन-पलवल, सब्जीमंडी- नई दिल्ली-निजामुद्दीन-पलवल। निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली -पानीपत-कुरुक्षेत्र, निजामुद्दीन- तिलक ब्रिज-नई दिल्ली - शकूरबस्ती-रोहतक, पुरानी दिल्ली-दिल्ली शाहदरा-गाजियाबाद, पुरानी दिल्ली-दिल्ली शाहदरा-शामली, पुरानी दिल्ली-सब्जीमंडी-पानीपत।
यात्रियों के हंगामे के बाद 65 संवेदनशील ट्रेनों पर रेलवे रखेगा विशेष नजर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय