
मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई है। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को समीक्षा के बाद मुनाफावसूली हावी रहने से बाजार टूटा। इस दौरान दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 132.38 अंक करीब 0.25 फीसदी नीचे आकर 52,100.05 पर बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी भी 20.10 अंक तकरीबन 0.13 फीसदी फिसलकर 15,670.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक नुकसान में नेस्ले इंडिया रही। इसमें करीब 2 फीसदी की गिरावट आयी। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल और डा. रेड्डीज के शेयरों में भी गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी, एल एंड टी, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी के शेयर ऊपर आये हैं।
जानकारों के अनुसार शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार में यह गिरावट आयी है क्योंकि मुद्रास्फीति में हल्की वृद्धि के अनुमान से सरकारी प्रतिभूतियों पर प्रतिफल 0.03 फीसदी बढ़ा है। इससे बैंक शेयरों में मुनाफावसूली हावी हो गयी।’’ इससे पहले आरबीआई ने अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए नरम मौद्रिक नीति बनाए रखने का भरोसा देते हुए अपनी नीतिगत दर रेपो को चार फीसदी के वर्तमान स्तर पर बनाए रखा था। वहीं आरबीआई ने आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 10.5 फीसदी से घटा कर 9.5 फीसदी किया है। आरबीआई ने नीतिगत दर को पहले के स्तर पर बरकरार रखते हुए अर्थव्यवस्था में पर्याप्त नकदी सुनिश्चित करने और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम तथा कंपनियों की मदद पर ध्यान दिया है। इससे पहले संक्रमण कम होने और पाबंदियां घटने से भी बाजार में तेजी आई थी।