Gold Price Today 3rd June 2021 : सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की जा रही है। सर्राफा बाजार में आज सोना के भाव गिरे हैं, वहीं चांदी महंगी हुई है। गुरुवार को चांदी के भाव में 349 रुपये की तेजी दर्ज की जा रही है।  देश भर के सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 7 रुपये नीचे  49211 पर खुली।  इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 3 जून 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

धातु

3 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)

2 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट)

49211

49218

-7

Gold 995 (23 कैरेट)

49014

49021

-7

Gold 916 (22 कैरेट)

45077

45084

-7

Gold 750 (18 कैरेट)

36908

36914

-6

Gold 585 ( 14 कैरेट)

28788

28793

-5

Silver 999

71700 Rs/Kg

71351 Rs/Kg

349 Rs/Kg

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर सकता है।


IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।